भरतपुर में एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से एक दिन के बच्चे की मौत, मदद की गुहार लगाने पर नहीं हुई सुनवाई
भरतपुर से जयपुर लाते समय एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से एक दिन के नवजात की मौत हो गई। बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि बस्सी के पास ऑक्सीजन खत्म होने ...और पढ़ें

तस्वीर का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के भरतपुर से ऑक्सीजन सपोर्ट पर एंबुलेंस में जयपुर ले जाते समय एक दिन के नवजात बच्चे की मौत हो गई। मृतक नवजात के पिता का आरोप है कि जयपुर पहुंचने से पहले ही बस्सी के निकट एंबुलेंस में सिलिंडर की ऑक्सीजन खत्म हो गई। एंबुलेंस चालक रास्ते में ही पिता-पुत्र को छोड़कर फरार हो गया।
मृतक बच्चे के पिता मुकेश का आरोप है कि वे निकट ही बस्सी पुलिस थाने में पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने भी कोई मदद नहीं की। मुकेश ने बताया कि उनके बेटे का जन्म 11 दिसंबर को भरतपुर जिले के सरकारी अस्पताल में हुआ था। बच्चे को सांस लेने में मुश्किल हो रही थी। ऐसे में बच्चे और प्रसूता को 12 दिसंबर को जयपुर के लिए रेफर किया गया।
क्या है पूरा मामला?
मुकेश सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस से बच्चे को जयपुर लेकर जा रहे थे, यकायक एंबुलेंस में लगे सिलिंडर की ऑक्सीजन खत्म हो गई। रास्ते में एंबुलेंस को रोककर चालक ने उन्हें नीचे उतरने के लिए कहा, बोला कि सिलिंडर चेक करना है। मुकेश नवजात को गोद में लेकर एंबुलेंस से नीचे उतारे, इतने में एंबुलेंस चालक एंबुलेंस लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने भी नहीं की कोई मदद
मुकेश पास ही स्थित पुलिस थाने पहुंचे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कोई मदद नहीं की। इसी बीच बच्चे की मौत हो गई। मुकेश मृत बच्चे के शव को गोद में लेकर बस से रात को वापस भरतपुर पहुंचे। मुकेश ने मामले में भरतपुर के मथुरा गेट पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने की कोशिश की तो वहां के पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल बस्सी में होना बताते हुए वहीं के पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने की बात कही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।