मध्य प्रदेश के मुस्लिम युवक ने प्रेमानंदजी को किडनी दान करने की जताई इच्छा, आश्रम को लिखा पत्र
मध्य प्रदेश के इटारसी के आरिफ खान चिश्ती ने पत्र लिख कर वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंदजी महाराज के लिए अपनी किडनी दान करने की पेशकश की है। 26 वर्षीय आरिफ ने नर्मदापुरम कलेक्टर और प्रेमानंदजी के वृंदावन स्थित आश्रम को इस संबंध में डाक से भेजे पत्र में कहा है कि वह एक महान संत हैं जो नफरती माहौल में कौमी एकता की अनूठी मिसाल हैं।

जेएनएन, इटारसी। मध्य प्रदेश के इटारसी के आरिफ खान चिश्ती ने पत्र लिख कर वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंदजी महाराज के लिए अपनी किडनी दान करने की पेशकश की है।
प्रेमानंदजी के आश्रम में भेजा पत्र
26 वर्षीय आरिफ ने नर्मदापुरम कलेक्टर और प्रेमानंदजी के वृंदावन स्थित आश्रम को इस संबंध में डाक से भेजे पत्र में कहा है कि वह एक महान संत हैं जो नफरती माहौल में कौमी एकता की अनूठी मिसाल हैं। देश में कौमी एकता और भाईचारे का संदेश देने के लिए उन्होंने यह पहल की है।
उन्हें इंटरनेट मीडिया के जरिए संत की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त हुई, जिसके बाद उन्होंने किडनी दान करने का निर्णय लिया है।
प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब
समाचार एजेंसी प्रेट्र के मुताबिक कुछ रिपोर्ट में प्रेमानंदजी महाराज के ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी रोग से पीड़ित होने की बात कही गई है, जिसके कारण उनकी दोनों किडनी खराब हो गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।