Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala Fire: कोझिकोड़ में कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां काबू पाने में जुटीं

    Updated: Mon, 19 May 2025 12:50 AM (IST)

    केरला से एक बड़ी खबर सामने आई है। कोझिकोड में न्यू बस स्टैंड के पास कपड़ा बाजार में रविवार शाम अचानक आग लग गई। कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप ले लिया। इस घटना में काफी नुकसान की संभावना जताई जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

    Hero Image
    कोझिकोड में न्यू बस स्टैंड के पास कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग। (फोटो- स्क्रीन ग्रैब)

    एएनआई, कोझिकोड। केरल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर कोझिकोड में न्यू बस स्टैंड के पास कपड़ा बाजार में रविवार शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। दमकल की कई गाड़िया मौके पर मौजूद हैं। वहीं, इस अग्निकांड में काफी नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है। पुलिस बल भी मौके पर मौजू हैं।

    अभी भी जारी है भीषण आग

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, केरल के मंत्री ए.के. ससीन्द्रन ने इस घटना को लेकर कहा कि आज शाम कोझिकोड के नए बस स्टैंड (मोफस्सिल बस स्टैंड) में लगी भीषण आग अभी भी जारी है। आग पर काबू पाने के लिए गहन प्रयास किए जा रहे हैं। मैं सभी से अधिकारियों के साथ पूर्ण सहयोग करने का आग्रह करता हूं।

    उन्होंने कहा कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए इस क्षेत्र से दूर रहें। यह राहत की बात है कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अभी हमारी प्राथमिकता बचाव और अग्निशमन अभियान है