Video: ठाणे में रिसेप्शन के दौरान बैंक्वेट हॉल में लगी आग, एक हजार से अधिक मेहमान बचाए गए
महाराष्ट्र के ठाण में गुरुवार रात 10:30 बजे घोड़बंदर रोड इलाके में स्थित ब्लू रूफ क्लब में आतिशबाजी के कारण भीषण आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर का ...और पढ़ें

ठाणे के ब्लू रूफ क्लब में आतिशबाजी के कारण भीषण आग लग गई (फोटो- एक्स)
एएएनआई, ठाणे। महाराष्ट्र के ठाण में गुरुवार रात घोड़बंदर रोड इलाके में स्थित ब्लू रूफ क्लब में आतिशबाजी के कारण भीषण आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ठाणे नगर निगम के आपदा विभाग अधिकारी यस्तीन ताडवी ने बताया कि हम आग लगने का कारण स्पष्ट रूप से नहीं बता सकते, लेकिन आग भीषण थी। आपदा प्रबंधन टीम को सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।
बाल-बाल बचे मेहमान
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक भोज कक्ष में आग लगने के बाद 1,000 से अधिक शादी के मेहमान बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे शहर के घोड़बंदर रोड स्थित ओवाला इलाके में एक मैरिज हॉल परिसर में हुई।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन ताडवी के अनुसार, 'द ब्लू रूफ क्लब' के लॉन में एक केबिन के बाहर रखे मंडप की सजावट के सामान में आग लग गई। उस समय वहां एक शादी का रिसेप्शन चल रहा था।
#WATCH | Thane, Maharashtra | A massive fire broke out at the Blue Roof Club in the Ghodbunder Road area of Thane, on Thursday night at 10:30 PM due to fireworks. It was brought under control after a lot of efforts. No casualties reported.
— ANI (@ANI) December 18, 2025
Visuals Source: Thane Municipal… pic.twitter.com/b1taFUfm57

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।