Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में व्यक्ति ने पत्नी और उसके प्रेमी का किया कत्ल, सिर कलम कर खुद पहुंच गया थाने

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    तमिलनाडु में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी का सिर कलम कर दिया और कटे हुए सिरों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि एक 60 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी और कटे हुए सिरों को बैग में भरकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

    Hero Image
    तमिलनाडु में व्यक्ति ने पत्नी और उसके प्रेमी का किया कत्ल (सांकेतिक तस्वीर)

     डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी का सिर कलम कर दिया और कटे हुए सिरों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि एक 60 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी और कटे हुए सिरों को बैग में भरकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर हुई दोनों की मौत

    ये दोनों हत्याएं गुरुवार को कल्लाकुरिची जिले में उस समय की गईं, जब आरोपी कोलांची ने कथित तौर पर अपनी पत्नी लक्ष्मी को 55 वर्षीय थंगराज के साथ पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि कोलांची ने गुस्से में उन पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके सिर धड़ से अलग हो गए।

    कोलांची की दो पत्नियां थीं

    पुलिस ने बताया कि कोलांची, जिसकी दो पत्नियां हैं, लक्ष्मी और थंगराज के बीच संबंधों को लेकर शक था। हत्याओं के बाद, वह कटे हुए सिरों को थैलों में भरकर 150 किलोमीटर दूर वेल्लोर सेंट्रल जेल पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

    जांचकर्ताओं ने पीड़ितों की पहचान लक्ष्मी और थंगराज के रूप में की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि जब उस व्यक्ति ने उन्हें एक साथ देखा तो उसने दोनों के सिर धड़ से अलग कर दिए। उन्होंने आगे बताया कि दोनों पति-पत्नी अनुसूचित जाति से थे, जबकि थंगराज वन्नियार समुदाय से था।