Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ग्राहकों को ग्रेवी मुफ्त में नहीं दी जानी चाहिए', केरल की एक अदालत ने फैसले में कही ये बात

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 23 May 2025 04:35 AM (IST)

    एक स्थानीय उपभोक्ता अदालत ने फैसला सुनाया कि ग्राहकों को ग्रेवी मुफ्त में नहीं दी जानी चाहिए। वहीं अदालत के इस फैसले के बाद केरल के कोच्चि में एक रेस्तरां मालिक ने राहत की सांस ली। दरअसल कानूनी लड़ाई तब शुरू हुई जब पिछले साल नवंबर में एक व्यक्ति ने यहां के एक रेस्तरां में परोटा और बीफ ऑर्डर किया था।

    Hero Image
    'ग्राहकों को ग्रेवी मुफ्त में नहीं दी जानी चाहिए', केरल की एक अदालत ने फैसले में कही ये बात

     आईएएनएस, कोच्चि। एक स्थानीय उपभोक्ता अदालत ने फैसला सुनाया कि ग्राहकों को ग्रेवी मुफ्त में नहीं दी जानी चाहिए। वहीं, अदालत के इस फैसले के बाद केरल के कोच्चि में एक रेस्तरां मालिक ने राहत की सांस ली। दरअसल कानूनी लड़ाई तब शुरू हुई जब पिछले साल नवंबर में एक व्यक्ति ने यहां के एक रेस्तरां में परोटा और बीफ ऑर्डर किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेस्तरां और होटल भी अलग से ग्रेवी देते हैं

    ज्यादातर जगहों पर, रेस्तरां और होटल भी अलग से ग्रेवी देते हैं। इस घटना को याद करते हुए, जिसके कारण लंबी कानूनी लड़ाई हुई, 'पर्सियन टेबल' रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा कि शुरू में जिस व्यक्ति ने परोटा और बीफ का ऑर्डर दिया था, उसने ग्रेवी नहीं मांगी थी।

    रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा कि बाद में, उसने कहा कि उसे ग्रेवी भी चाहिए। हमने कहा कि हम आम तौर पर ग्रेवी नहीं देते हैं, लेकिन अगर ऑर्डर ग्रेवी के साथ बीफ का है, तो हम देते हैं। उसने बहस शुरू कर दी, और हमने अपना रुख स्पष्ट कर दिया। हमारे रुख से नाखुश होकर वह चला गया।

    बाद में हमें पता चला कि उसने स्थानीय अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई थी, और वे हमारा निरीक्षण करने भी आए थे। जब कुछ नहीं हुआ, तो उसने उपभोक्ता अदालत में याचिका दायर कर दी।

    ग्रेवी प्याज के बेस के साथ तैयार की जाती है

    कुछ जगहों पर दी जाने वाली ग्रेवी प्याज के बेस के साथ तैयार की जाती है, जबकि कुछ जगहों पर बीफ डिश को करी के रूप में ही तैयार किया जाता है। चिकन और बीफ का स्वाद बढ़ाने के लिए लोग ग्रेवी लेना पसंद करते हैं।