Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 साल की बच्‍ची को दुष्‍कर्म के बाद जिंदा दफनाया, आरोपी गिरफ्तार

    By TilakrajEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jan 2021 08:06 AM (IST)

    ओरोपी के खिलाफ एससी एसटी एक्‍ट (SC/ST Act) और पोस्‍को एक्‍ट(POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया गयया है। बताया जा रहा है कि बच्‍ची अपने खेत में पानी की मोटर बंद करने के लिए आई थी। इस दौरान पड़ोस के खेत मालिक ने बच्‍ची के साथ दुष्‍कर्म किया।

    Hero Image
    बच्‍ची अपने खेत में पानी की मोटर बंद करने के लिए आई थी

    बैतूल, एएनआइ। मध्‍यप्रदेश के बैतूल जिले में 13 साल की नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म और हत्‍या के प्रयास का एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। ओरोपी ने बच्‍ची के साथ दुष्‍कर्म करने के बाद उसे जिंदा ही दफना दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि ओरोपी के खिलाफ एससी एसटी एक्‍ट (SC/ST Act) और पोस्‍को एक्‍ट(POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया गयया है। बताया जा रहा है कि बच्‍ची अपने खेत में पानी की मोटर बंद करने के लिए आई थी। इस दौरान पड़ोस के खेत मालिक ने बच्‍ची के साथ दुष्‍कर्म किया। इसके बाद अपना गुनाह छिपाने के लिए बच्‍ची को एक गड्ढे में फेंक दिया। इसके बाद गड्ढे पर पत्‍थर डाल दिए।

    हालांकि, आरोपी ने सोचा था कि उसका जुर्म छिप जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बच्‍ची जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची, तो माता-पिता ने तलाश शुरू की। काफी समय के बाद एक गड्ढे से बच्‍ची के रोने की आवाज परिजनों को सुनाई दी। इसके बाद बच्‍ची को गड्ढे से निकाल कर अस्‍पताल पहुंचाया गया। बच्‍ची की हालत नाजुक बताई जा रही है।

    पुलिस ने बच्‍ची का बयान दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है या नहीं, इसके बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। इस बीच हालत नाजुक होने के कारण बच्‍ची को जिला अस्‍पताल से भोपाल रेफर कर दिया गया है। कानून बेहद कड़े करने के बावजूद नाबालिगों के साथ दुष्‍कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लड़कियों से दुष्‍कर्म के मामलों में ज्‍यादातर परिचित ही दोषी होते हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन भी कैसे इस हैवानियत को रोके, ये बड़ा सवाल है। ऐसी घटनाएं हमारे समाज के स्‍याह पक्ष का दर्शाती हैं।