8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग से 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ, केंद्र ने दी जानकारी
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में कहा कि आठवें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) से 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और लगभग 69 लाख पेंशनभोगियो ...और पढ़ें
-1765217796425.webp)
आठवें वेतन आयोग से 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि आठवें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) की सिफारिशों से 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और लगभग 69 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।
आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के कार्यान्वयन के समय की स्थिति, इसके संदर्भ की शर्तों की स्थिति और 2026-27 के बजट में इस योजना के लिए वित्तीय आवंटन को लेकर सदस्यों के प्रश्नों के लिखित उत्तर में पंकज चौधरी ने ये बातें कहीं।
वित्त मंत्री ने क्या बताया?
वित्त राज्य मंत्री ने आशंकाओं को दूर करते हुए दोहराया कि आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग के कार्यान्वयन की तिथि सरकार द्वारा तय की जाएगी तथा आयोग अपने गठन की तिथि से 18 महीने के भीतर अपनी सिफारिशें भेजने के लिए बाध्य है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि सिफारिशों की समीक्षा और अनुमोदन के बाद सरकार आवश्यक धनराशि आवंटित करेगी। चौधरी ने कहा, ''सरकार आठवें वेतन आयोग की स्वीकृत सिफारिशों को लागू करने के लिए उचित धनराशि का प्रविधान करेगी। वह अपनी सिफारिशें तैयार करने के लिए कार्यप्रणाली और प्रक्रिया तैयार करेगी।''

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।