बिग बॉस के घर में पोर्न स्टार आएंगी
छोटे पर्दे के विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-5 की घटती टीआरपी ने निर्माताओं के होश उड़ा दिए हैं। शो में तड़का लगाने के लिए पिछले दिनों स्वामी अग्निवेश को बतौर मेहमान इसमें शामिल किया गया था। अब खबर है कि विश्व स्तर की नामी पोर्न स्टार सनी लियोन उर्फ करेन मलहोत्रा इसमें शिरकत करने आ रही हैं।
नई दिल्ली [स्मिता श्रीवास्तव]। छोटे पर्दे के विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-5 की घटती टीआरपी ने निर्माताओं के होश उड़ा दिए हैं। शो में तड़का लगाने के लिए पिछले दिनों स्वामी अग्निवेश को बतौर मेहमान इसमें शामिल किया गया था। अब खबर है कि विश्व स्तर की नामी पोर्न स्टार सनी लियोन उर्फ करेन मलहोत्रा इसमें शिरकत करने आ रही हैं।
बिग बॉस के घर में पूजा मिश्रा, महक चहल, अमर उपाध्याय, आकाश दीप, श्रद्धा शर्मा की ऊलजलूल हरकतों से ऊब चुके दर्शकों को सनी की उपस्थिति से कुछ नयापन मिल सकता है। पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली सनी पहली पोर्न स्टार हैं, जो किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगी।
निर्माताओं को विश्वास है कि सनी की मनमोहक अदाएं दर्शकों को लुभाने के साथ टीआरपी को उठाने में भी मदद करेंगी। उनके माता-पिता करीब 32 साल पहले दिल्ली से कैलिफोर्निया जाकर बस गए थे।
1981 में जन्मी सनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में प्रवेश कर गईं, लेकिन लंबाई कम होने के कारण कोई खास मुकाम नहीं बना पाई। आगे चलकर सनी ने पोर्न उद्योग में खुद को स्थापित करने का प्रयास किया और सफल रहीं। उनका आकर्षक चेहरा पोर्न उद्योग में उन्हें सफलता दिलाने में सहायक साबित हुआ। साल 2010 में मैक्सिम पत्रिका ने उन्हें शीर्ष 12 पोर्न स्टार में शामिल किया था। पैंटहाउस समेत कई वयस्क पत्रिकाओं के कवर पेज पर वह छा चुकी हैं। उनकी पहली अमेरिकी फिल्म सनी 2005 में रिलीज हुई थी। उन्हें बॉलीवुड में करने के लिए भी प्रस्ताव मिला था, लेकिन उनकी फीस को देखते हुए निर्माता-निर्देशकों ने हाथ पीछे खींच लिए थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।