Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2023: सिलसिलेवार बम धमाकों के दिन खत्म, आतंकी घटनाओं में कमी आई- लाल किले से बोले पीएम मोदी

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Tue, 15 Aug 2023 10:20 AM (IST)

    77th Indian Independence Day भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश की सेनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत के आर्थिक विकास ने देश के रक्षा क्षेत्र को मजबूत किया है और यह सुनिश्चित करने के लिए रक्षा सुधार लगातार चल रहे हैं कि भारतीय सैनिक हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहें।

    Hero Image
    77th स्वतंत्रता दिवस 2023: लाल किले से पीएम मोदी का संबोधन (फोटो, पीटीआई)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्रचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सेनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत के आर्थिक विकास ने देश के रक्षा क्षेत्र को मजबूत किया है और यह सुनिश्चित करने के लिए रक्षा सुधार लगातार चल रहे हैं कि भारतीय सैनिक हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने कहा, "मेरे प्रिय परिवार के सदस्यों, हम अतीत में समय-समय पर बम विस्फोट की घटनाओं के बारे में सुनते थे। संभावित बम के डर के बारे में लोगों को सचेत करने वाली घोषणाएं होती थीं। वहां एक चेतावनी लिखी होती थी कि 'इस बैग को मत छुओ' आदि। लेकिन आज देश सुरक्षित है। जब कोई देश सुरक्षित होता है, तो वह लगातार प्रगति करता है। सिलसिलेवार बमबारी के दिन अब खत्म हो गए हैं।"

    पीएम ने एकता का संदेश दिया

    पीएम मोदी ने लाल किले से अपने 10वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कहा, "ऐसी घटनाओं का शिकार निर्दोष लोग होते थे। आतंकी घटनाओं में भारी कमी आई है। नक्सली इलाकों में भी बदलाव देखा गया है।" एकता का कड़ा संदेश देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एकता भारत का राष्ट्रीय चरित्र होना चाहिए। “जिस भी राष्ट्र ने प्रगति की उसने एक मजबूत राष्ट्रीय चरित्र दिखाया और एकता हमारा राष्ट्रीय चरित्र होना चाहिए।