77th Independence Day: होम लोन पर सस्ते ब्याज की स्कीम का एलान, चुनाव से पहले PM मोदी ने किए 5 बड़े वादे
2023 77th Indian Independence Day in Hindi आज 15 अगस्त का दिन है और पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लाल किले से देश को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अपने आखिरी स्वतंत्रता दिवस संबोधन में किफायती आवास और दवाओं सहित नागरिकों से कई वादे किए।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आज 15 अगस्त का दिन है और पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लाल किले से देश को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अपने आखिरी स्वतंत्रता दिवस संबोधन में किफायती आवास और दवाओं सहित नागरिकों से कई वादे किए।
पीएम मोदी ने देश की जनता से 5 बड़े वादे किए। आइए जानके हैं उन पांचों वादों के बारे में...
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अगले महीने 13,000 से 15,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी। यह योजना पारंपरिक कौशल रखने वाले लोगों के लिए शुरू की जा रही है। यह योजना विशेष रूप से धोबी, सुनार, नाई आदि कुशल श्रमिकों के लिए होगी।
2. लाल किले से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि सभी के लिए सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए 'जन औषधि केंद्र' खोले गए। उन्होंने कहा, "मधुमेह से पीड़ित किसी व्यक्ति को हर महीने 3,000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन जन औषधि केंद्रों के जरिए 100 रुपये की दवाएं 10-15 रुपये में दी जाती हैं।"
3. प्रधानमंत्री ने आज घोषणा करते हुए कहा कि सरकार शहरों में अपना घर बनाने का सपना देखने वालों की मदद के लिए एक योजना शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि यह योजना उन मध्यमवर्गीय परिवारों को बैंक लोन में राहत देगी जो शहरों में रहते हैं और उनके पास अपना घर नहीं है।
4. इसके अलावा पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर ऐलान किया कि भारत अगले पांच सालों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। उन्होंने यह बताते हुए कि कैसे उनकी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। पीएम ने कहा कि जब 2014 में वह प्रधानमंत्री बने तो भारत अर्थव्यवस्थाओं के मामले में 10वें स्थान पर था जबकि अब पांचवें नंबर पर पहुंच गया है।
5. पीएम मोदी ने देश में हो रही महंगाई पर कहा कि सरकार इससे निपटने और जनता पर महंगाई का बोझ कम करने के लिए कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने में कुछ सफलता पाई है और इसके लिए प्रयास जारी रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।