Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर दिखी अखंड भारत की झलक, 10 हजार विशेष अतिथि बने साक्षी
देश ने रविवार को धूमधाम से अपना 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया। इसमें शामिल होने के लिए करीब 10 हजार विशेष अतिथियों को न्योता सौंपा गया था। इस अवसर पर 500 से अधिक शीर्ष प्रदर्शन करने वाले गांवों के सरपंच 300 आपदा राहत कार्यकर्ता 400 जल योद्धा और 200 स्वयं सहायता समूह के सदस्य भी उपस्थित थे। आकाशवाणी भवन में इनके लिए लंच का आयोजन किया गया था।
पीटीआई, नई दिल्ली। कर्तव्य पथ पर रविवार को हुए 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर लगभग 10,000 विशेष अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन अतिथियों में ग्राम सरपंच, आपदा राहत कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और पैरालंपिक एथलीट शामिल थे।
सरकार ने राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों में जन भागेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया था।
सरपंचों को आमंत्रित किया गया
इन अतिथियों का चयन उन लोगों में से किया, जिन्होंने सरकारी योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग किया और अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया। विशेष रूप से उन सरपंचों को आमंत्रित किया गया जिनके गांवों ने सरकारी पहलों में लक्ष्यों को प्राप्त किया था।
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की घोषणा
प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग ने पंचायतों के बीच एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की घोषणा की थी, जिसमें कम से कम छह प्रमुख योजनाओं में लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले सरपंचों को विशेष अतिथि के रूप में चुना गया।
इस अवसर पर 500 से अधिक शीर्ष प्रदर्शन करने वाले गांवों के सरपंच, 300 आपदा राहत कार्यकर्ता, 400 जल योद्धा, और 200 स्वयं सहायता समूह के सदस्य भी उपस्थित थे।
विशेष आयोजन का हिस्सा
इसके अलावा, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 200 प्रशिक्षु, पीएम यशस्वी योजना के 400 पुरस्कार विजेता और 200 वन्यजीव संरक्षण कार्यकर्ता भी इस विशेष आयोजन का हिस्सा बने।
अन्य विशेष अतिथियों में 100 पेटेंट धारक, 100 स्टार्ट-अप प्रतिनिधि और 300 सड़क निर्माण कार्यकर्ता शामिल थे।
प्रमुख स्थानों का भी दौरा
पहली बार पीएम सूर्य घर योजना और पीएम कुसुम के तहत नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करने वाले किसान और परिवारों को भी आमंत्रित किया गया था। गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के अलावा इन विशेष अतिथियों ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, पीएम संग्रहालय और दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थानों का भी दौरा किया।
'मन की बात' के प्रतिभागियों ने भी देखी परेड
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के प्रतिभागी भी रविवार को यहां गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम के लगभग 400 प्रतिभागी कर्तव्य पथ पर मौजूद थे।
- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आकाशवाणी भवन में इन विशेष अतिथियों के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन किया।
- वैष्णव ने कहा-'यह बहुत खुशी की बात है कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में जिन लोगों के नाम लिए गए थे, वे गणतंत्र दिवस समारोह के लिए यहां मौजूद हैं।' उन्होंने कहा कि मन की बात के जरिए देशभर में हो रहे सकारात्मक काम वैश्विक मंच पर पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें: पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड कहां हुई थी? इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बने थे मुख्य अतिथि; पढ़िए रोचक किस्सा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।