'जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा में 75 प्रतिशत की कमी', माओवाद को लेकर बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 10 वर्षों में देश के तीन संवेदनशील क्षेत्रों जम्मू-कश्मीर पूर्वोत्तर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा में 75 प्रतिशत की कमी आई है। शाह ने यह भी कहा कि माओवाद को 31 मार्च 2026 तक समाप्त कर दिया जाएगा और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति अपनाई गई है।

पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 10 वर्षों में देश के तीन संवेदनशील क्षेत्रों जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा में 75 प्रतिशत की कमी आई है।
माओवाद को 31 मार्च, 2026 तक समाप्त कर दिया जाएगा- अमित शाह
शाह ने यह भी कहा कि माओवाद को 31 मार्च, 2026 तक समाप्त कर दिया जाएगा और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति अपनाई गई है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे उदाहरण दिए।
उन्होंने कहा कि यदि दुनिया में कोई भी संकट प्रबंधन सीखना चाहता है तो वह पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के कोविड प्रबंधन का अध्ययन कर सकता है।
अमित शाह ने कहा- ''जब दुनिया भर की सरकारें कोविड के खिलाफ अकेले लड़ रही थीं, तब भारत में केंद्र सरकार, राज्य सरकारें और 140 करोड़ लोग इस लड़ाई में एक साथ आए और इसी सामूहिक शक्ति के कारण हम सफल हुए। यह मोदी के मजबूत नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ। शाह ने मोदी के कार्य करने के तरीके पर भी चर्चा की।
मैंने आज तक मोदी से बेहतर श्रोता नहीं देखा- अमित शाह
आगे कहा- ''कैबिनेट में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री कभी भी किसी निर्णय को प्रभावित नहीं करते। जो भी निर्णय सामूहिक रूप से लिया जाता है, वह मोदी का निर्णय बन जाता है। मैंने आज तक मोदी से बेहतर श्रोता नहीं देखा।''
उन्होंने कहा कि पहले गुजरात में सीएम रहते मोदी ने समावेशी विकास के लिए काम किया और अब वह देश में भी यही कार्य कर रहे हैं।
अमित शाह ने कही ये बात
गृह मंत्री ने बताया कि मोदी ने 11 वर्षों में 60 करोड़ गरीब लोगों को घर, बिजली, शौचालय, गैस, स्वच्छ पेयजल, मुफ्त पांच किलो राशन और पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य उपचार प्रदान किया है। 60 करोड़ लोग दशकों से अपनी समस्याओं के समाधान की प्रतीक्षा कर रहे थे। मोदी ने केवल एक दशक में इन समस्याओं का समाधान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।