Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना में 12वीं परीक्षा परिणाम के बाद हताश थे कई स्टूडेंट्स, 24 घंटे में 6 छात्रों ने की आत्महत्या

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 11 May 2023 11:36 AM (IST)

    तेलंगाना में इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम के बाद कई छात्रों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि राज्य में मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित होने के 24 घंटे के भीतर तीन लड़कियों समेत छह छात्रों ने आत्महत्या कर ली।

    Hero Image
    तेलंगाना में 10वीं परीक्षा परिणाम के बाद 6 छात्रों ने की आत्महत्या (प्रतिकात्मक फोटो)

    तेलंगाना, एजेंसी। इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आने के बाद पूरे तेलंगाना में 6 छात्रों ने आत्महत्या कर ली। छात्र अपने परीक्षा परिणामों से कथित रूप से निराश थे और उन्होंने यह कदम उठाया। तेलंगाना पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच आत्महत्याएं अकेले हैदराबादा में हुई है। वहीं एक स्टूडेंट ने निजामाबाद में परीक्षा के नतीजे के बाद खुद की जान दे दी। परीक्षा में विफल होने से हताश एक छात्रा ने हैदराबाद के वनस्थलीपुरम में सुसाइड कर लिया।

    बता दें कि दिसंबर 2021 में, छह छात्रों की आत्महत्या से मृत्यु के बाद, सरकार ने छात्रों पर तनाव कम करने के लिए सभी को "उत्तीर्ण" घोषित किया था ताकि वे इंटरमीडिएट अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो सकें। कोविड महामारी के बाद, सभी को अस्थायी रूप से इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष में पदोन्नत घोषित किया गया और अक्टूबर में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 51 प्रतिशत अनुत्तीर्ण रहे।