Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid Cases In India: भारत में दर्ज हुए कोरोना के 514 नए मामले, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर हुई 3,422

    Covid Cases In India भारत में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। कई राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कोविड-19 के 514 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3422 हो गई है।

    By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Thu, 11 Jan 2024 02:31 PM (IST)
    Hero Image
    Covid Cases In India: भारत में दर्ज हुए कोरोना के 514 नए मामले

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। कई राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं, गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कोविड-19 के 514 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,422 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 8 बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में तीन मौतें हुईं - दो महाराष्ट्र में और एक कर्नाटक में।

    5 दिसंबर, 2023 तक दैनिक मामलों की संख्या दोहरे अंकों में गिर गई थी, लेकिन कोरोना के एक नए वैरिएंट JN.1 के कारण और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद मामले और अधिक बढ़ने लगे हैं।

    आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 5 दिसंबर के बाद, 31 दिसंबर, 2023 को एक दिन में अधिकतम 841 नए मामले सामने आए, जो मई 2021 में दर्ज किए गए मामलों का 0.2 प्रतिशत है।

    कुल सक्रिय मामलों में से लगभग 92 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं।

    आधिकारिक सूत्र ने कहा कि वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि JN.1 वैरिएंट के चलते न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और न ही अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है।

    भारत ने बीते सालों में कोविड-19 की तीन लहरें देखी हैं, जिसमें अप्रैल-जून 2021 के समय डेल्टा लहर के दौरान दैनिक नए मामलों और मौतों की अधिक घटनाएं दर्ज की गईं।

    7 मई, 2021 को कोरोना के 414,188 नए मामले और 3,915 मौतें दर्ज की गईं थी।

    मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है।

    वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक COVID-19 टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें- Swachh Survekshan: इंदौर को 7वीं बार सबसे स्वच्छ शहर का मिला खिताब, सूरत पहली बार बना संयुक्त विजेता; पढ़ें टॉप 10 शहरों के नाम

    यह भी पढ़ें- 'LAC पर हालात अभी भी तनावपूर्ण', जनरल मनोज पांडे बोले-टेक्नोलॉजी के बेहतर उपयोग पर भारतीय सेना का ध्यान