पीएम के बड़े एलान से जुड़ी खास बातें, कल सभी बैंक बंद रहेंगे
50 दिनों में यानी 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपए के नोट बैंकों और डाकघरों के पास जमा कराने होंगे।
नई दिल्ली। काले धन को लेकर पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए 500 और 1000 रूपये के नोटों को पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है। इन नोटों पर आज रात से ही प्रतिबंध लग जाएगा, सिर्फ बैंक और डाकघर में ही पुराने नोट देकर नए नोट लेने की व्यवस्था होगी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कही ये है बड़ी बातें।
1. अब से 500 और 1000 रुपए के नोट अब नहीं चलेंगे।
2. 50 दिनों में यानी 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपए के नोट बैंकों और डाकघरों के पास जमा कराने होंगे।
3. हालांकि अस्पताल, ट्रेन या श्मशान जैसी कुछ जगहों पर पुराने नोट इस्तेमाल करने के लिए 1-3 दिन तक की ढील दी गई है।
4. 09-10 नवंबर को कुछ एटीएम बंद रहेंगे। शुरु में कुछ दिनों तक हर रोज 2000 रुपए से ज्यादा नहीं निकाले जा सकेंगे।
5. 09 नवंबर को सभी बैंक पब्लिक के कामों के लिए बंद रहेंगे।
6. चेक, डेबिट-क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
7. बाजार में 500 और 2000 रुपए के नए नोट आएंगे।
8. 25 नवंबर तक 4000 रुपए के नोट बदले जा सकेंगे। 25 नवंबर के बाद इसकी सीमा बढ़ जाएगी।
पढ़ें- आज रात से बंद हो जाएंगे 500-1000 के नोट, उठाएं ये जरूरी कदम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।