Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Project Tiger: 1973 में शुरू हुआ था टाइगर प्रोजेक्ट, भारत को मिली बड़ी सफलता; बाघों की संख्या पहुंची 3000

    By Versha SinghEdited By: Versha Singh
    Updated: Sun, 09 Apr 2023 12:38 PM (IST)

    आज प्रोजेक्ट टाइगर की 50वीं वर्षगांठ है। इस उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मैसूर में अमृत काल के दौरान नवीनतम बाघ जनगणना डेटा जारी करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी बाघ संरक्षण के लिए सरकार के विजन को भी जारी करेंगे।

    Hero Image
    1973 में शुरू हुआ था टाइगर प्रोजेक्ट, भारत को मिली बड़ी सफलता (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर में 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने के अवसर पर एक मेगा इवेंट में नए बाघ जनगणना डेटा को जारी करेंगे।

    इस दौरान पीएम मोदी की एक तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें उन्हें काली टोपी, खाकी पैंट, टी-शर्ट (camouflage t-shirt) और काले जूते पहने देखा जा सकता है। उन्होंने अपने एक हाथ में अपनी स्लीवलेस जैकेट ले रखी है।

    प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि हैदराबाद और चेन्नई में कार्यक्रमों के बाद मैं मैसूर आया हूं। 9 अप्रैल को मैं प्रोजेक्ट टाइगर की 50वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होऊंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी 'अमृत काल' के दौरान बाघ संरक्षण के लिए सरकार का विजन भी जारी करेंगे और इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (International Big Cats Alliance) भी लॉन्च करेंगे।

    वहीं, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि माननीय पीएम @narendramodi जी 9 अप्रैल को मैसूरु में प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के अवसर पर स्मारक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

    मैसूर में किए गए कड़े सुरक्षा प्रबंध

    प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए मैसूरु में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जिला प्रशासन ने 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक पर्यटकों के टाइगर रिजर्व में आने पर रोक लगा दी है।

    अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 181 पर वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी है और वीवीआईपी के दौरे को देखते हुए इस सड़क से गुजरने वाले वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है।

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी की यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मैसूरु (PM in Mysuru) में रात बिताएंगे और रविवार को सुबह 7.15 बजे बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे और बाघों की जनगणना के आंकड़े जारी करेंगे।

    इस दौरान प्रधानमंत्रा नरेंद्र मोदी 'प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने की याद' कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, जिसके दौरान वह 'बाघ संरक्षण के लिए अमृत काल का विजन' प्रकाशन का विमोचन करेंगे।

    यह टाइगर रिजर्व के प्रबंधन प्रभावी मूल्यांकन (Management Effective Evaluation of Tiger Reserves) के 5वें चक्र की एक रिपोर्ट है, जिसमें बाघों की संख्या घोषित करना और अखिल भारतीय बाघ अनुमान (All India Tiger Estimation) (5th Cycle) की एक रिपोर्ट जारी करना शामिल है।

    इस अवसर पर 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 वर्ष पूरे होने पर एक स्मारक सिक्का भी जारी किया जाएगा।

    PM फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ के साथ करेंगे बातचीत

    IBCA दुनिया की सात प्रमुख बड़ी बिल्लियों (seven major big cats) - बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर और चीता के संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसमें इन प्रजातियों को आश्रय देने वाले देशों की श्रेणी शामिल है।

    पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व (Bandipur Tiger Reserve) में संरक्षण गतिविधियों में शामिल फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ (frontline field staff) और स्वयं सहायता समूहों (self-help groups) के साथ बातचीत करेंगे।

    पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वह तमिलनाडु की सीमा से लगे तमिलनाडु के चामराजनगर जिले में मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (Mudumalai Tiger Reserve) में थेप्पाकडू हाथी शिविर (Theppakadu Elephant camp) का भी दौरा करेंगे और हाथी शिविर के महावतों और कावड़ियों से बातचीत करेंगे।

    प्रधानमंत्री बाघ अभयारण्यों के फील्ड निदेशकों के साथ भी बातचीत करेंगे जिन्होंने हाल ही में संपन्न प्रबंधन प्रभावशीलता मूल्यांकन अभ्यास (Management Effectiveness Evaluation exercise) के 5वें चक्र में अच्छा स्कोर किया है।

    क्या है Project Tiger?

    प्रोजेक्ट टाइगर (Project Tiger In India) भारत द्वारा 1 अप्रैल, 1973 को संरक्षण को बढ़ावा देने और बाघों की घटती आबादी को पुनर्जीवित करने के लिए शुरू किया गया था।

    प्रारंभ में, परियोजना में 18,278 वर्ग किमी में फैले 9 बाघ अभयारण्य (tiger reserve) शामिल थे। पिछले 50 सालों में इस उद्देश्य की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। बाघ अभयारण्यों की संख्या अब बढ़कर 53 हो गई है, जिसमें 75,500 वर्ग किमी का क्षेत्र शामिल है।

    नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत में लगभग 3,000 बाघ हैं, जो वैश्विक जंगली बाघों की आबादी का 70 प्रतिशत से अधिक है और यह संख्या प्रति वर्ष 6 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है।

    भारत में बाघों की संख्या

    बाघ एक संरक्षण पर निर्भर प्रजाति हैं। बाघों के लिए प्रमुख खतरे अवैध शिकार हैं जो बाघों के अंगों और उत्पादों की अवैध अंतरराष्ट्रीय मांग, बाघों के शिकार की कमी, और जंगलों की बढ़ती मांग के कारण निवास स्थान के नुकसान से प्रेरित हैं।

    बाघ जनगणना परिणाम (2018)

    बिग कैट्स इंडिया वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई 2019 को, अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस, पीएम नरेंद्र मोदी ने बाघों की जनगणना 2018 का परिणाम घोषित किया था। भारत अब आधिकारिक तौर पर रॉयल बंगाल टाइगर के सबसे बड़े और सबसे सुरक्षित आवासों में से एक है।

    बाघ जनगणना 2018 के अनुसार भारत में रॉयल बंगाल टाइगर की कुल जनसंख्या 2967 है, जो 2006 की तुलना में दोगुनी से अधिक है।

    भारत के प्रमुख बाघ राज्य (बाघों की आबादी के अनुसार)

    टाइगर जनगणना 2018 के परिणाम के बाद, मध्य प्रदेश 526 बाघों के साथ भारत का टाइगर राज्य बन गया, जबकि कर्नाटक जो 2010 से टाइगर स्टेट सैल्यूटेशन आयोजित कर रहा था, 524 रॉयल बंगाल टाइगर आबादी के साथ दूसरे स्थान पर आ गया और उत्तराखंड 442 बाघों की आबादी के साथ तीसरे स्थान पर है।

    बाघ जनगणना 2018 के परिणाम से कुछ जानकारियां

    • 3,81,000 वर्ग किमी से अधिक वन क्षेत्र का सर्वेक्षण किया गया।
    • वन रेंजरों ने पैदल ही 5,00,000 किमी से अधिक का सर्वेक्षण किया गया है।
    • 26,838 कैमरा ट्रैप थे जिन्हें 141 स्थानों पर तैनात किया गया था।
    • इन कैमरा ट्रैप से लगभग 3.5 करोड़ वन्यजीवों की तस्वीरें ली गईं।
    • 2,461 व्यक्तिगत टाइगर्स कैमरा ट्रैप हुआ।
    • कैप्चर-मार्क-रिकैप्चर के जरिए 2,591 बाघों का अनुमान लगाया गया है।
    • 2018 टाइगर काउंटिंग के दौरान टाइगर की कुल आबादी 2,967 अनुमानित है।

    भारत में बाघों की जनसंख्या

    भारत अब विशिष्ट होने के लिए लगभग 3000 बाघों, 2967 का एक बड़ा घर है। यह 2006 की जनगणना से दोगुने से अधिक था जो भारत का पहला बाघ गणना सर्वेक्षण था। भारत में 5 टाइगर लैंडस्केप, 50 टाइगर रिज़र्व और भारत में 21 राज्य हैं जहाँ जंगल में टाइगर मौजूद हैं।

    राज्यों में बाघों की संख्या

    राज्यों में साल 2006, 2010, 2014 और 2018 में हुई जनगणना के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं- 

    अधिकतम बाघ वाले राज्य