Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru Fire Incident: बस में सो रहे बीएमटीसी के 45 वर्षीय कंडक्टर की जलकर हुई मौत

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 12:36 PM (IST)

    लिंगधीरनाहल्ली में बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में भीषण आग लगने से 45 वर्षीय बस कंडक्टर की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। मृतक की पहचान मुथैया स्वामी के रूप में हुई है।

    Hero Image
    बस में सो रहे बीएमटीसी के 45 वर्षीय कंडक्टर की जलकर हुई मौत

    बेंगलुरु (कर्नाटक), एजेंसी। लिंगधीरनाहल्ली में बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में भीषण आग लगने से 45 वर्षीय बस कंडक्टर की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। मृतक की पहचान मुथैया स्वामी के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी लक्ष्मण बी निम्बार्गी के मुताबिक, सुमनहल्ली बस डिपो की बीएमटीसी बस में आग लग गई। बस चालक प्रकाश (39) ने सबसे पहले सुबह करीब 4:45 बजे इस घटना को देखा।

    डीसीपी लक्ष्मण ने कहा कि प्रकाश, बस चालक ने गुरुवार रात करीब 10:30 बजे डी ग्रुप स्टॉप पर वाहन खड़ा किया और बस स्टॉप पर एक टॉयलेट में सोने चला गया और कंडक्टर बस में सो गया।

    डीसीपी ने कहा कि कंडक्टर 80 प्रतिशत जल गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

    डीसीपी लक्ष्मण ने कहा कि इससे पहले आज ब्याटारायणपुरा पुलिस स्टेशन के तहत प्रमोद लेआउट इलाके में प्लास्टिक की बोतलों और अन्य स्क्रैप संग्रहण स्थान पर रात करीब 12 बजे एक और आग लग गई।

    डीसीपी ने कहा कि आग बुझाने के लिए कुल आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

    पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, किसी अन्य के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    यह भी पढ़ें- कुछ एजेंसियों की त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट से चुनाव प्रबंधन निकायों की विश्वसनीयता को होता है नुकसान: सीईसी

    यह भी पढ़ें- बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे एक महत्वपूर्ण परियोजना, कर्नाटक के विकास में देगी योगदान: प्रधानमंत्री मोदी