Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदुरै : 43 मोरों की कब्रगाह बना खेत, जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आशंका

    By Nancy BajpaiEdited By:
    Updated: Sun, 05 Aug 2018 10:47 AM (IST)

    तमिलनाडु के मदुरै में एक खेत मोर-मोरनियों की कब्रगाह बन गया। मदुरै के नजदीक मरुथाकुलम में 43 मोर-मोरनियों के शव मिलने से सबके होश उठ गए।

    मदुरै : 43 मोरों की कब्रगाह बना खेत, जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आशंका

    मदुरै (एएनआइ)। तमिलनाडु के मदुरै में एक खेत मोर-मोरनियों की कब्रगाह बन गया। मदुरै के नजदीक मरुथाकुलम में 43 मोर-मोरनियों के शव मिलने से सबके होश उड़ गए। माना जा रहा है कि जहरीला पदार्थ खाने से इनकी मौत हुई है। वन विभाग ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। दरअसल, इस इलाके में तेजी से मोरों की संख्या घट रही है, ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में मोरों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदुरै वन्यजीव रेंज के अधिकारी एस. अरुमगम ने बताया , 'मोरों ने शुक्रवार की रात को शायद धान के खेतों में जहरीला पदार्थ खा लिया होगा। हमें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली है। आगे की जांच जारी है।' अरुमुगम ने बताया कि ऐसा मालूम होता है कि किसी ने जहर युक्त धान वहां रखे होंगे, जिसे खाने से उनकी मौत हुई।

    उन्होंने कहा कि शवों की ऑटोस्पी कराई जाएगी, ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके। अरुमुगम ने बताया कि मरुथाकुलम के आसपास दाना चुनने के लिए हर रोज लगभग 80 मोर आते थे। बता दें कि राष्ट्रीय पशु मोर की मृत्यु के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को तीन से सात साल की जेल की सजा का प्रावधान है। इतना ही नहीं, दोषी पर दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

    गौरतलब है कि मदुरै से पहले तेलंगाना भी मोरों की मौत का मामला सामने आया था। जुलाई के महीने में 10 दिनों के अंतर 24 मोरों की मौत हो गई थी। इन मोरों की भी मौत जहरीला चारा या बीज खाने से हुई थी।

    comedy show banner