केरल के मीनाचिल में 400 लड़कियां 'लव जिहाद' की शिकार!, BJP नेता ने कहा- '24 साल से पहले कर दें बेटियों की शादी'
केरल में भाजपा नेता पीसी जॉर्ज के एक बयान से बवाल मच गया है। उन्होंने दावा किया कि अकेले मीनाचिल तालुक में ही अब तक 400 से अधिक लड़कियां लव जिहाद का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को सुरक्षित रखने के लिए 22-23 की उम्र तक शादी कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लड़कियों में केवल 41 लड़कियों की ही वापसी हो पाई है।

पीटीआई, कोट्टयम। नफरत भरे भाषण देने के मामले में जमानत पर बाहर आए भाजपा नेता पीसी जॉर्ज ने केरल में ईसाई समुदाय के लोगों से आग्रह किया है कि वह अपनी बेटियों का ब्याह हर हाल में उनके 24 साल के होने तक कर दें।
भाजपा नेता जॉर्ज का दावा है कि राज्य के अकेले मीनाचिल तालुक में ही अब तक 400 से अधिक लड़कियां 'लव जिहाद' का शिकार हो चुकी हैं।
बीजेपी नेता के बयान से बढ़ा विवाद
जॉर्ज ने अपने विवादास्पद बयान में विगत रविवार को पाला में आयोजित एक विशेष सम्मेलन में कहा कि मीनाचिल तालुक से गायब होने वाली लड़कियों में केवल 41 लड़कियों की ही वापसी हो पाई है। यहां तक कि इसी शनिवार (आठ मार्च) को एक लड़की घर से जा चुकी है। वह रात 9.30 बजे घर से गई थी और उसकी तलाश अब तक जारी है।
क्या बोले बीजेपी नेता?
भाजपा नेता ने कहा कि वह पूछना चाहते हैं कि अपनी बेटी को 25 बरस की उम्र तक अविवाहित रखने के लिए क्या उनके पिता को दंडित नहीं करना चाहिए? अब इस विषय पर चर्चा किए जाने की आवश्यकता है।
जॉर्ज ने कहा कि एक लड़की का विवाह 22 या 23 की उम्र तक कर दिया जाना चाहिए। अगर उसकी उम्र 28-29 हो जाती है तो वह कमाने लगती है और वह शादी नहीं करती। उसका परिवार भी उसकी आय का हिस्सेदार बन जाता है। यहीं से समस्या शुरू होती है। इसलिए अपने बेटियों को मुसलमानों के 'लव जिहाद' के चंगुल से बचाने के लिए उनकी समय रहते शादी कर दें।
पीसी जॉर्ज की लोगों से खास अपील
उल्लेखनीय है कि ईसाई बहुल मीनाचिल तालुक सीरियन कैथोलिक आबादी के प्रभुत्व वाला है। जिस कार्यक्रम में भाजपा नेता पीसी जार्ज ईसाई समुदाय के लोगों से यह आग्रह कर रहे थे, वह पाला में आयोजित किया गया जिसका आयोजन भी पाला के बिशप जोसेफ काललरंगट ने कराया जो केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) के आयोग से संबद्ध हैं जो क्षेत्र में नशीली दवाओं के दुष्चक्र को तोड़ने का प्रयास करना चाहते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।