Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3D Temple: तेलंगाना में बनकर तैयार हुआ दुनिया का पहला थ्रीडी प्रिंटेड मंदिर... जानिये क्या है खासियत

    By AgencyEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 01:03 AM (IST)

    यह न केवल भारत में बल्कि दुनिया में अपनी तरह का पहला 3डी प्रिंटेड मंदिर है। इसमें मौजूद तीन शिखर और तीन गर्भगृहों को लगभग 70-90 दिनों में इन-हाउस विकसित प्रणाली और स्वदेशी रूप से विकसित सामग्री और सॉफ्टवेयर की मदद से रोबोटिक्स 3 डी प्रिंटिंग सुविधा का उपयोग करके सिंपलीफोर्ज द्वारा ऑन साइट 3 डी प्रिंट किया गया था।

    Hero Image
    तेलंगाना में बनकर तैयार हुआ दुनिया का पहला थ्रीडी प्रिंटेड मंदिर

    पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना में दुनिया का पहला 3डी प्रिंटेड हिंदू मंदिर बनकर तैयार है। सिद्दीपेट के बुरुगुपल्ली में 3डी प्रिंटेड मंदिर अप्सुजा इंफ्राटेक द्वारा 3,800 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनाया गया है। मंदिर को बनाने में लगभग साढ़े पांच महीने का समय लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्सूजा इंफ्राटेक ने इस प्रोजेक्ट के लिए 3डी प्रिंटेड कंस्ट्रक्शन कंपनी सिंप्लीफोर्ज क्रिएशन्स के साथ करार किया था। सिंप्लीफॉर्ज क्रिएशन्स ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद के साथ मिलकर मार्च में दो घंटे से भी कम समय में भारत का पहला प्रोटोटाइप ब्रिज बनाया था।

    संरचना के भीतर तीन गर्भगृह हैं

    इस संरचना में भगवान गणेश के लिए एक मोदक, भगवान शंकर के लिए एक शिवालय और देवी पार्वती के लिए एक कमल के आकार का घर है। तीन गोपुरम (शिखर) और तीन गर्भगृहों को लगभग 70-90 दिनों में इन-हाउस विकसित प्रणाली और स्वदेशी रूप से विकसित सामग्री और सॉफ्टवेयर की मदद से रोबोटिक्स 3 डी प्रिंटिंग सुविधा का उपयोग करके सिंपलीफोर्ज द्वारा ऑन साइट 3 डी प्रिंट किया गया था।

    खंभे, स्लैब और फर्श जैसी शेष संरचनाएं पारंपरिक निर्माण तकनीकों का उपयोग करके बनाई गई हैं। 

    सिंपलीफोर्ज के मुख्य परिचालन अधिकारी अमित घुले का कहना है कि यह संरचना न केवल भारत में बल्कि दुनिया में अपनी तरह का पहला 3डी प्रिंटेड मंदिर है।

    यह भी पढ़ेंः नसबंदी कराने 35 मह‍िलाएं एक साथ पहुंच गईं अस्‍पताल, फ‍िर ऐसा क्‍या हुआ ज‍िसपर मच गया हंगामा