Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swachh Vidyalaya Puraskar: देशभर के 39 स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से किया गया सम्मानित

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 09:39 PM (IST)

    देशभर के 39 स्कूलों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (एसवीपी) से सम्मानित किया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को इसकी घोषणा ...और पढ़ें

    Hero Image
    देशभर के 39 स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से किया गया सम्मानित। फोटो- @PIB_India

    नई दिल्ली, पीटीआइ। देशभर के 39 स्कूलों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (एसवीपी) से सम्मानित किया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को इसकी घोषणा की। कुल 8.23 लाख प्रविष्टियों में से ये स्कूल चुने गए। इनमें 28 सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल हैं जबकि 11 निजी स्कूल हैं। सम्मानित स्कूलों में दो कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, एक नवोदय विद्यालय और तीन केंद्रीय विद्यालय भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूलों को छह मापदंडों पर परखा गया

    मालूम हो कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार न सिर्फ उन स्कूलों को सम्मानित करता है जिन्होंने पानी, स्वच्छता और स्वच्छता के क्षेत्र में अनुकरणीय काम किया है बल्कि स्कूलों को और सुधार करने के लिए एक बेंचमार्क और रोडमैप भी प्रदान करता है। पुरस्कार के लिए स्कूलों को पानी, शौचालय, साबुन से हाथ धोने, संचालन और रखरखाव, व्यवहार परिवर्तन और क्षमता निर्माण, कोविड-19 (तैयारी और प्रतिक्रिया) के छह व्यापक मापदंडों पर परखा गया है।

    स्कूलों को दिए गए नगद पुरस्कार

    जिन 39 स्कूलों को सम्मानित किया गया उनमें 17 प्राथमिक और 22 माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं। पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्कूलों में 34 स्कूलों को (समग्र श्रेणी में) साठ-साठ हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा पांच उप-श्रेणियों में प्रत्येक स्कूल को 20,000 रुपये कार नकद इनाम दिया गया।

    9.59 लाख स्कूलों की देखी गई भागीदारी

    शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि पुरस्कार के तीसरे संस्करण में 9.59 लाख स्कूलों की भागीदारी देखी गई, जो इस प्रतियोगिता के तहत 2017-18 में भाग लेने वाले स्कूलों (6.15 लाख स्कूलों) की संख्या से लगभग 1.5 गुना अधिक है। 9.59 लाख स्कूलों में से 8.23 लाख से अधिक स्कूलों ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए अपने आवेदन जमा किए।

    4,27,718 योग्य स्कूलों की हुई मूल्यांकन प्रक्रिया

    जिला और राज्य स्तर पर 4,27,718 योग्य स्कूलों की मूल्यांकन प्रक्रिया की गई। इनमें से राज्य और केंद्रशासित प्रदेश स्तर के 606 स्कूल राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार के लिए पात्र पाए गए। एसवीपी 2021-22 के लिए स्कूलों के चयन के लिए राष्ट्रीय चयन समिति ने 10 अक्टूबर 2022 को हुई अपनी बैठक में पुरस्कारों के लिए 39 स्कूलों (समग्र श्रेणी में 34 और उप-श्रेणियों में पांच) का चयन किया। इसके बाद यूनिसेफ की सहयोगी एजेंसी नीरमैन द्वारा तीसरे स्तर का मूल्यांकन किया गया।

    रेटिंग को बनाए रखने पर जोर

    शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने सभी स्कूलों से अनुरोध किया कि वे पुरस्कार विजेता स्कूलों, जिलों और राज्यों के प्रदर्शन का मुकाबला करने के लिए अपने स्कूलों में स्वच्छता के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करें। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित स्कूल स्वच्छता और स्वच्छता के मानक और रेटिंग को बनाए रखें।

    यह भी पढ़ें- मकान गिराए जाने पर गुवाहाटी हाईकोर्ट ने की सख्त टिप्पणी, कहा- जांच के नाम पर नहीं चला सकते बुलडोजर

    यह भी पढ़ें- हिंदू शासकों के शौर्य और पराक्रम की अनदेखी, इतिहास की पुस्तकों में दिखता है असंतुलन