Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरा समर्थकों की हिंसा में अब तक 32 की मौत, 350 से ज्यादा घायल; 4 राज्यों में असर

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sat, 26 Aug 2017 12:43 PM (IST)

    डेरा चीफ राम रहीम को रेप का दोषी करार देने के बाद उनके समर्थक द्वारा की गई हिंसा में 32 लोगों की मौत हो गई है जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    डेरा समर्थकों की हिंसा में अब तक 32 की मौत, 350 से ज्यादा घायल; 4 राज्यों में असर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दो साध्वियों के साथ यौन शोषण के आरोप में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआइ कोर्ट ने शुक्रवार को दोषी ठहरा दिया। सजा का एलान सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगा। डेरा प्रमुख को दोषी करार देते ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्हें हेलीकॉप्टर से रोहतक की सुनारिया जेल में शिफ्ट कर दिया गया। सरकार ने सुनारिया जेल को पैरा-मिल्ट्री फोर्स की तैनाती के साथ अभेद किले में तब्दील कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, फैसला आते ही हरियाणा के पंचकूला में हजारों डेरा समर्थक आगजनी व पथराव करने लगे। देखते ही देखते चारों ओर हिंसा और आगजनी फैल गई। एक दिन पहले से ही तैनात सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ राम रहीम समर्थकों के टकराव में पंचकूला में 28 और सिरसा में चार लोगों की मौत हो गई। देर रात पंचकूला के पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। हरियाणा में पंचकूला के अलावा सिरसा में तो पहले से ही कफ्र्यू लगा था, कैथल में भी कफ्र्यू लगाना पड़ा। वहीं फैलती हिंसा को देखते हुए पंजाब के नौ जिलों-पटियाला, बठिंडा, मानसा, फरीदकोट, फिरोजपुर, बरनाला, मुक्तसर के मलोट, मोगा के बाघापुराना व फाजिल्का के अबोहर में सेना तैनात कर दी गई है।

    विभिन्न राज्यों में ¨हसा और आगजनी से नाराज पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने नुकसान व डेरे से उसकी संपत्ति की जानकारी तलब की है। कोर्ट ने साफ कहा कि इस प्रकार हिंसा व आगजनी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए डेरे की संपत्ति को अटैच करने के आदेश भी दिए जा सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि सरकार फोर्स का राजनीतिक इस्तेमाल न करके उन्हें हथियार इस्तेमाल करने की छूट दे। जैसे जाट आंदोलन के चलते फोर्स के जवान मारे गए थे, अब न मारे जाएं। कोर्ट ने फोर्स को फ्री हैंड करने का आदेश जारी किया। हाईकोर्ट ने सेना के हाथ खोलते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था सबसे ऊपर है और इसे बचाने के लिए किसी भी हथियार का प्रयोग करना पड़े तो उससे झिझकें नहीं।

    मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के मुख्यमंत्री

    'डेरा समर्थकों को पंचकूला से हटाने की पुरजोर कोशिश हुई, लेकिन यदि उनके साथ जबरदस्ती की जाती तो अधिक जानें जा सकती थीं। कोई भी मृत्यु दुखद होती है, लेकिन समय रहते कुछ घंटों के बाद ही पूरी स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है।'

    कहां ज्यादा हिंसा

    पंचकूला : हिंसा में 28 मौतें । सैकड़ों वाहन भी यहीं फूंके गए

    सिरसा : डेरे का आश्रम सिरसा में है। वहां वीटा मिल्क प्लांट में आग लगाने के बाद हुए टकराव में तीन की पुलिस की गोली से मौत हुई।

    टोहाना : नगर परिषद कार्यालय में पेट्रोल बम फेंका। रेलवे स्टेशन पर लगी एक मशीन को आग लगा दी।

    कैथल : चार अधिकारियों के वाहन फूंके।

    दिल्ली : आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस को दो डिब्बों में समर्थकों ने आग लगा दी।

    यहां भी  हिंसा

    दिल्ली के कुछ और हिस्सों, राजस्थान के श्रीगंगानगर और चंडीगढ़ में भी छिटपुट हिंसा हुई। उप्र में नोएडा, गाजियाबाद समेत कई शहरों में तनाव के बाद 144 लगाई। डेरा समर्थक एक हजार उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।

    घायलों में 60 की हालत गंभीर

    पंचकूला में गोलीबारी व पथराव में करीब 350 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 60 की हालत गंभीर है। घायलों में लगभग 50 महिलाएं हैं। डेरा समर्थकों ने सबसे पहले सीबीआइ कोर्ट के पास मौजूद मीडियाकर्मियों और उनकी गाडि़यों को निशाना बनाया।

    700 हिरासत में, 44 गाडि़यां जब्त, अफीम व राइफलें भी बरामद

    हरियाणा पुलिस ने उपद्रव मचा रहे करीब 700 डेरा समर्थकों को हिरासत में लिया है। डेरा प्रमुख के साथ आई 44 गाडि़यों को भी जब्त किया गया। इन गाडि़यों में पुलिस को 80 अवैध मोबाइल और अफीम भी बरामद हुई है। तीन अवैध राइफल और तीन पिस्टल भी मिले हैं। डीजीपी संधू के अनुसार घायलों में करीब 65 पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं। इनमें दो आइपीएस अधिकारियों को भी काफी चोटें आई हैं। दावा किया कि पंचकूला को अब उपद्रवियों से पूरी तरह से मुक्त करा लिया गया है।

    कोर्ट में सात मिनट हाथ जोड़कर खड़े रहे डेरा प्रमुख

    पंचकूला: अदालत जब फैसला सुना रही थी तो डेरा प्रमुख सात मिनट तक हाथ जोड़े खड़े रहे। वे शुक्रवार दोपहर दो बजकर बीस मिनट पर अपनी बेटी के साथ सीबीआइ कोर्ट पहुंचे। कोर्ट में सीबीआइ के वकील एचपीएस वर्मा व डेरे के वकील एसके गर्ग नरवाना मौजूद थे। सफेद कुर्ता-पायजामा, जूते पहने डेरा मुखी अदालत में हाथ जोड़कर खड़े हो गए। उनके बाल खुले हुए थे। जज ने पांच मिनट समय दिया और फिर डेरा प्रमुख के अपराधों को पढ़कर सुनाना शुरू किया।

    लगभग सात मिनट बाद उन्होंने डेरा प्रमुख को दोषी करार दे दिया। इस दौरान डेरा प्रमुख के चेहरे से पसीना टपकता रहा। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था। जब जज ने दोषी करार दिया तो डेरा प्रमुख ने अपनी बेटी से पूछा कि इन्होंने क्या कहा? इस पर बेटी ने बताया कि आपको दो लड़कियों से दुराचार के आरोप में धारा 506 में दोषी करार दिया गया है। यह सुनते ही डेरा मुखी के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई।

    प्रधानमंत्री ने ली हालात की जानकारी, राष्ट्रपति ने भी की निंदा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की रात हरियाणा और पंजाब में जारी हिंसा से उत्पन्न हालात की जानकारी ली। प्रधानमंत्री के साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों राज्यों के अलावा कुछ अन्य राज्यों में जारी हिंसा की निंदा की।

    प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और गृह सचिव राजीव महर्षि से हालात की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'आज की ¨हसा घोर हताशा पैदा करने वाली है। मैं  हिंसा की पुरजोर शब्दों में निंदा कर रहा हूं। हर किसी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर गहरी निगाह रखी जा रही है।' उधर, राष्ट्रपति ने भी ट्वीट किया, 'अदालत का फैसला आने के बाद हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यह घोर निंदनीय है। सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील है।'

     यह भी पढ़ें: यौनशोषण मामले में डेरा प्रमुख दोषी करार, सजा पर फैसला 28 को

    डेरा समर्थकों ने जमकर मचाया उपद्रव, हिंसा में 32 की मौत, देखें तस्वीरें

    यह भी पढ़ें: डेरा प्रकरण पर केंद्र की रही पैनी निगाह, राजनाथ ने दिया पीएम मोदी को अपडेट