Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद: मेडचल में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर में महिला समेत तीन लोगों की मौत

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 10:48 AM (IST)

    हैदराबाद में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मेडचल में ट्रक की चपेट में बाइक आ गई। बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक राहगीर की भी मौत हो गई।

    Hero Image
    हैदराबाद में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। हैदराबाद के पास मेडचल में हुए एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।

    एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार ट्रक के नीचे आ गए। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। वही, रास्ते से गुजर रहा एक शख्स भी ट्रक की चपेट में आ गया। हादस में कुल तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक को ओवरटेक करते वक्त हुआ हादसा

    जानकारी के मुताबिक, ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक बाइक ट्रक को ओवरटेक कर रही थी। ओवरटेक करते हुए बाइक ने पैदल गुजर रहे एक शख्स को टक्कर मार दी। बाइक का बैलेंग बिगड़ा और सड़क पर गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया।

    हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।