Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज ऑफ चैरिटी में जन्मे 280 बच्चों का अता-पता नहीं

    By Vikas JangraEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jul 2018 10:29 PM (IST)

    ईस्ट जेल रोड स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी से संचालित 'निर्मल हृदय' से बच्चों की बिक्री का मामला अब देशव्यापी मानव तस्करी का पर्दाफाश कर रहा है।

    Hero Image
    मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज ऑफ चैरिटी में जन्मे 280 बच्चों का अता-पता नहीं

    रांची [जागरण संवाददाता]। सेवा व त्याग की प्रतिमूर्ति मदर टेरेसा ने जिन संस्थाओं को मानवता की सेवा के लिए खड़ा किया था, उनमें से कुछ बच्चों की खरीद-फरोख्त व धर्मातरण जैसे कुत्सित कार्यो में संलिप्त हो गए हैं। ईस्ट जेल रोड स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी से संचालित 'निर्मल हृदय' से बच्चों की बिक्री का मामला अब देशव्यापी मानव तस्करी का पर्दाफाश कर रहा है।

    झारखंड ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में बच्चों को भेजने व बेचने की बात सामने आ रही है। बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी), जिला समाज कल्याण अधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ), पुलिस तथा अन्य अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि निर्मल हृदय में रहीं पीडि़ताओं से जन्मे और शिशु भवन में रखे गए 280 बच्चों का कोई अता-पता नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक की जांच के दौरान जब्त किए गए कागजात के अनुसार 2015 से 2018 तक उक्त दोनों जगहों (निर्मल हृदय, शिशु भवन) में 450 गर्भवती पीडि़ताओं को भर्ती कराया गया। इनमें 170 डिलीवरी के बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया या जानकारी दी गई। शेष 280 बच्चों का कोई अता-पता नहीं है।

    इसकी गहन जांच की जा रही है कि ये बच्चे कहां हैं। यह खेल लंबे समय से चल रहा है। इस काले धंधे से जुड़े लोगों की पहुंच इतनी है कि बच्चों की खरीद-बिक्री के खेल पर हाथ डालने वाले सीडब्ल्यूसी के तत्कालीन अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह और सदस्य मु. अफजल को इन्होंने बर्खास्त करा दिया था। इन दोनों अधिकारियों पर छेड़छाड़ का आरोप मढ़ कर सुनियोजित साजिश रचकर हटा दिया गया था।

    मामला 2015 का है। अध्यक्ष और सदस्य डोरंडा स्थित शिशु भवन का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान उन्हें वहां घुसने से रोका गया था। जबरन जांच की बात कह घुसे तो छेड़छाड़ का आरोप लगाकर बर्खास्त करा दिया गया। इसके बाद लंबे समय तक अध्यक्ष का पद खाली रहा था। इसके बाद जहांआरा को प्रभारी अध्यक्ष बनाया गया था। बच्चों की तस्करी मामले में जहांआरा संदिग्ध मानी जा रही हैं।

    उधर सीडब्ल्यूसी को 26 बच्चों की फाइल हाथ लगी है। इस फाइल मंे बच्चों की मां व परिजन के नंबर मौजूद हैं। संबंधित नंबरों से समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने संपर्क किया तो उन्हें मां व परिजनों से जानकारी मिली कि मिशनरीज ऑफ चैरिटी की ओर से बच्चों को मरा हुआ बता दिया गया। इससे परिजनों ने बच्चों के प्रति मोह छोड़ दिया।

    इनमें ज्यादातर ऐसी मां के बच्चे हैं जो दुष्कर्म पीडि़त हैं या बिन ब्याही मां। सीडब्ल्यूसी इसकी जांच में जुट गई है। सीडब्ल्यूसी की टीम ने शुक्रवार को हिनू में मिशनरीज ऑफ चैरिटी से संचालित शिशु भवन में छापेमारी की। छापेमारी कर वहां रखे गए 22 बच्चों को मुक्त कर अपनी सुरक्षा में ले लिया गया। सीडब्ल्यूसी ने बच्चों के मां-बाप का विवरण खंगालना शुरू कर दिया है।

    आश्रम की स्टाफ को किया गया गिरफ्तार
    मिशनरीज ऑफ चैरिटी की ओर से संचालित 'निर्मल हृदय' आश्रम से नाबालिग अविवाहित मां के दो माह के बच्चे को भी बेच दिया गया था। आश्रम की स्टाफ और सिस्टर की मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में रांची बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसे लेकर निर्मल हृदय में काम करने वाली स्टाफ अनिमा इंदवार और सिस्टर कांसिलिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।