मध्य प्रदेश में 3200 करोड़ की फॉरेक्स ट्रेडिंग धोखाधड़ी में बड़ी कार्रवाई, 250 करोड़ रुपये फ्रीज
फॉरेन एक्सचेंज में निवेश का झांसा देकर मध्य प्रदेश समेत देशभर में लोगों से 3200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ मध्य प्रदेश एसटीएफ को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। एसटीएफ ने ठगे गए 250 करोड़ रुपये को फ्रीज कर दिया है जिससे पीड़ितों को राशि मिलने की उम्मीद है। गिरोह का मुख्य आरोपित नवाब उर्फ लविश चौधरी है जो दुबई में छिपा हुआ है।

जेएनएन, भोपाल। फॉरेन एक्सचेंज में निवेश का झांसा देकर मध्य प्रदेश समेत देशभर में लोगों से 3200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ मध्य प्रदेश एसटीएफ को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। एसटीएफ ने ठगे गए 250 करोड़ रुपये को फ्रीज कर दिया है, जिससे पीड़ितों को राशि मिलने की उम्मीद है।
आरोपी को लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी
गिरोह का मुख्य आरोपित नवाब उर्फ लविश चौधरी है, जो दुबई में छिपा हुआ है। उसे पकड़ने के लिए गृह मंत्रालय के ब्यूरो आफ इमीग्रेशन ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। इसके अलावा, एसटीएफ ने उसके खिलाफ ब्लू नोटिस जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू की है। यह नोटिस इंटरपोल के माध्यम से जारी किया जाता है, ताकि आरोपित की पहचान और गतिविधियों का पता लगाया जा सके।
इंदौर निवासी ईशान सलूजा ने एफआइआर दर्ज कराई थी
बता दें कि इंदौर निवासी ईशान सलूजा ने एफआइआर दर्ज कराई थी। इसके तहत उनसे यार्कर एफएक्स और यार्कर कैपिटल में निवेश करने पर छह से आठ प्रतिशत प्रतिमाह का लाभ देने के नाम पर 20 लाख 18 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। एसटीएफ ने इस मामले में अब तक नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।