Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल पुलिस के 25 राइफल और 12061 जिंदा कारतूस गायब, कांग्रेस का पिनरई विजयन पर हमला

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Wed, 19 Feb 2020 12:24 PM (IST)

    कैग की एक रिपोर्ट में केरल की स्पेशल आर्म्ड पुलिस बटालियन से 25 राइफल और 12061 कारतूस गायब होने की बात कही गई है।

    Hero Image
    केरल पुलिस के 25 राइफल और 12061 जिंदा कारतूस गायब, कांग्रेस का पिनरई विजयन पर हमला

    तिरुवनंतपुरम, एएनआइ। केरल की स्पेशल आर्म्ड पुलिस बटालियन से राइफल और कारतूस गायब होने को लेकर कांग्रेस विधायक पीटी थॉमस ने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन पर सवाल उटाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच सीबीआई जैसी किसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी से कराने की भी बात कही है। बता दें कि कैग की एक रिपोर्ट में केरल की स्पेशल आर्म्ड पुलिस बटालियन से 25 राइफल और 12061 कारतूस गायब होने की बात सामने आई है। जिस पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन सरकार पर हमला बोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस विधायक पीटी थॉमस ने कहा है कि इन आरोपों पर सीएम का रुख बेहद संदिग्ध है। उन्हें बताना चाहिए कि क्या सरकार को इस बात की जानकारी पहले से थी या नहीं। यदि मुख्यमंत्री इस बात से अनभिज्ञ हैं तो डीजीपी लोकनाथ को उनके पद से हटा दिया जाना चाहिए और साथ ही इस मामले की जांच सीबीआइ जैसी किसी राष्ट्रीय जांच के हाथों में सौंप देनी चाहिए।

    गौरतलब है कि स्पेशल आर्म्ड पुलिस बटालियन से हथियार गायब होने की जानकारी केरल पुलिस ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दी थी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा था, "कैग काफी जिम्मेदार लेखापरीक्षाण एजेंसी है और उसके आरोपों को बहुत गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है। रिपोर्ट के मुताबिक मामला दर्ज कर दिया गया है।" उन्होंने यह भी कहा था कि मामले में सब कुछ साफ करने की जिम्मेदारी स्पेशल आर्म्ड पुलिस बटालियन की है क्योंकि आरोप उसके खिलाफ है।