Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 साल के यूट्यूबर का अनोखा जॉब ऑफर, कहा- ज्वाइन कर लो, टॉप मार्केट सैलरी और कमाई का हिस्सा दूंगा

    बेंगलुरु में 23 साल के यूट्यूबर 2022 में BITS गोवा से पढ़ाई छोड़ दी थी। अब उन्होंने चीफ ऑफ स्टाफ की पोस्ट के लिए जॉब ऑफर की है। उन्होंने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया उन्होंने लिखा उम्मीदवार के पास कॉन्टेंट मार्केटिंग डेटा एनालिस्ट ट्रेंड प्रिडिक्शन और इफेक्टिव राइटिंग स्किल में एक्सपर्टीज होनी चाहिए। यूट्यूबर ने आगे लिखा चुने गए उम्मीदवार को अत्यधिक पैकेज मिलेगा।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 07 Jan 2025 02:04 PM (IST)
    Hero Image
    यूट्यूबर ईशान शर्मा ने एक्स पर किया पोस्ट (फोटो-सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में 23 साल के यूट्यूबर ईशान शर्मा ने एक हाई पेड सैलरी जॉब ऑफर की है। यूट्यूबर ईशान शर्मा बेंगलुरु में अपनी टीम में शामिल होने के लिए चीफ ऑफ स्टाफ की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया, उन्होंने लिखा उम्मीदवार के पास कॉन्टेंट मार्केटिंग, डेटा एनालिस्ट, ट्रेंड प्रिडिक्शन, और इफेक्टिव राइटिंग स्किल में एक्सपर्टीज होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीफ ऑफ स्टाफ पद के लिए आवेदन करने के लिए, इच्छुक उम्मीदवारों को एक वीडियो पेश करना होगा जिसमें दिखाया गया हो कि वे इस रोल के लिए आइडियल क्यों हैं।

    कितना मिलेगा पैकेज?

    चुने गए उम्मीदवार को अत्यधिक पैकेज मिलेगा, जिसमें 'टॉप मार्केट सैलरी' और शर्मा के रिवेन्यू का हिस्सा भी शामिल होगा। हालांकि सटीक सैलरी के आंकड़ों का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

    क्या लिखा एक्स पर?

    • एक्स पर लिखा गया है, यह उन लोगों के लिए है, जो कंटेंट मार्केटिंग में अनुभवी हैं, डिजाइन और संपादन पर नजर रखते हैं और अट्रैक्टिव ढंग से लिख सकते हैं।
    • आप संपादकों, डिजाइनरों और लेखकों की एक टीम का नेतृत्व करेंगे और सोशल मीडिया पर आपके द्वारा देखे जाने वाले सभी कंटेंट को बनाने में मेरी मदद करेंगे।
    • यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन और एक्स पर आपको यह जानना होगा कि यूट्यूब स्टूडियो का इस्तेमाल कैसे करें, पिछले डेटा का विश्लेषण करें और उस प्रकार की कंटेट के रुझानों की भविष्यवाणी करें जो अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
    • यूट्यूबर ने आगे ये भी कहा, मैं मार्केट के हिसाब से टॉप सैलरी दूंगा + मेरे रिवेन्यू का शेयर भी मिलेगा। इसे अपने किसी दोस्त को भेजें जो इसके लिए फिट हो। बेंगलुरु में मिलते हैं।

    कौन हैं ईशान शर्मा?

    23 साल के YouTuber ने 2022 में BITS गोवा से पढ़ाई छोड़ दी थी। आज, यूट्यूब पर उनके 1.63 मिलियन सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 919K फॉलोअर्स हैं। 18 साल की उम्र में, उन्होंने 2020 में अमेजन पर अपनी पहली पुस्तक, 'क्रश इट ऑन लिंक्डइन' प्रकाशित की, जिसने 5,000 से अधिक प्रतियों की बिक्री हासिल की।

    यह भी पढ़ें: होमवर्क का सता रहा था डर, 11 साल के लड़कों ने पुलिस को सुनाई अपहरण की कहानी; टीचर की मदद से ऐसे खुला राज