Indian Navy: समुद्र में अभियान के दौरान INS ब्रह्मपुत्र पर तैनात 23 वर्षीय जवान भी मौत, जांच के दिए गए आदेश
नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 8 अप्रैल को समुद्र में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में आईएनएस ब्रह्मपुत्र पर सवार 23 साल के मोहित की समुद्र में अभियान के दौरान चोटों की वजह से मौत हो गई। (फोटो indiannavy)
नई दिल्ली, पीटीआई। भारतीय नौसेना के 23 वर्षीय एक जवान की समुद्र में एक अभियान के दौरान मिसाइलों से लैस एक पोत पर गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मोहित मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस ब्रह्मपुत्र पर तैनात थे और हादसा शनिवार को हुआ। बता दें कि मोहित 'हल आर्टिफिसर 4' रैंक के अधिकारी थे। यह रैंक पेटी ऑफिसर के बराबर होती है।
आईएनएस ब्रह्मपुत्र में हुआ हादसा
नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 8 अप्रैल को समुद्र में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में आईएनएस ब्रह्मपुत्र पर सवार 23 साल के मोहित की समुद्र में अभियान के दौरान चोटों की वजह से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।
नौसेना ने एक ट्वीट में कहा, '' नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और नौसेना के सभी जवानों ने मोहित को श्रद्धांजलि दी। जिन्होंने 8 अप्रैल को समुद्र में एक अभियान के दौरान अपनी जान गंवा दी।'' नौसेना ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
Adm R Hari Kumar #CNS & all personnel of #IndianNavy pay tribute to Mohit, HA4, who lost his life during an exercise at sea on 08 Apr 23 & extend heartfelt condolences to the bereaved family. pic.twitter.com/V09SIunxNc
— SpokespersonNavy (@indiannavy) April 9, 2023
मरीन कमांडो की हुई थी मौत
नौसेना ने 5 अप्रैल को एक मरीन कमांडो से जुड़ी जानकारी साझा की थी। बता दें कि पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में ट्रेनिंग के दौरान नौसेना के एक मरीन कमांडो की मौत हो गई थी।
नौसेना ने एक ट्वीट में कहा था कि नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और नौसेना के सभी कर्मियों ने गोविंद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पेटी ऑफिसर गोविंद ने ट्रेनिंग के दौरान अपनी जान गंवा दी। हम शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।