गुरु नानक देव की जयंती पर पाकिस्तान का दौरा करेंगे 2,100 से अधिक सिख श्रद्धालु, ETPB ने पूरी की तैयारियां
गुरु नानक देव की 556वीं जयंती के अवसर पर 2,150 भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लाहौर पहुंचने की उम्मीद है। पाकिस्तान सरकार ने श्रद्धालुओं को वीजा जारी किए हैं, जो वाघा सीमा के रास्ते लाहौर पहुंचेंगे। ईटीपीबी ने आवास, लंगर और सुरक्षा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। श्रद्धालु 10 दिन की यात्रा के बाद 13 नवंबर को वापस लौटेंगे।

पाकिस्तान जाएंगे सिख श्रद्धालु। (फाइल)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पांच नवंबर को गुरु नानक देव की 556वीं जयंती के अवसर पर 2,150 भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लाहौर पहुंचने की उम्मीद है। मुख्य कार्यक्रम नानकाना साहिब के गुरुद्वारे में आयोजित होगा, जोकि लाहौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर है। यही गुरु नानक देव का जन्म हुआ था।
ईवाक्यू ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता गुलाम मोहियुद्दीन ने बताया- "पाकिस्तान सरकार ने बाबा गुरु नानक देव की जयंती में भाग लेने के लिए 2,150 भारतीय सिखों को वीजा जारी किए हैं। ये श्रद्धालु चार नवंबर को वाघा सीमा के रास्ते से लाहौर पहुंचेंगे।"
अल्पसंख्यकों के पवित्र स्थलों की देखरेख करता है ईटीपीबी
ईटीपीबी देश में अल्पसंख्यकों के पवित्र स्थलों की देखरेख करता है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है लेकिन इस बार भारतीय सिखों का स्वागत सम्मान और आतिथ्य के साथ किया जाएगा।
सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी- ईटीपीबी
ईटीपीबी के अतिरिक्त सचिव नासिर मुश्ताक ने बताया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं, जिसमें आवास, लंगर, परिवहन, सफाई और स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं। सुरक्षा के लिए रेंजर्स, पुलिस और विशेष बलों की तैनाती की गई है। भारतीय सिख 10 दिन की यात्रा के बाद 13 नवंबर को अपने देश लौटेंगे।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।