Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2000 Rupee Note: 2000 रुपये के नोट जमा करने के पहले दिन नहीं दिखीं लंबी कतारें, बैंकों में पसरा रहा सन्नाटा

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Wed, 24 May 2023 08:28 AM (IST)

    2000 Rupee Note आरबीआई) ने पिछले हफ्ते 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया था। वहीं कल से बैंकों में नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन बैकों में नोट बदलने के लिए बहुत ही कम लोग पहुंचे थे। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    2000 रुपये के नोट जमा करने के पहले दिन नहीं दिखीं लंबी कतारें

    नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले हफ्ते 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया था। आरबीआई ने इन नोटों को जमा करने और बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है। सभी बैंकों और रिजर्व बैंक की शाखाओं में इन्हें मंगलवार से बदला जा रहा है। बैंकों में ₹2,000 के नोटों का आदान-प्रदान पहले दिन काफी हद तक सुचारू रहा है। पहले दिन मंगलवार को बैंकों में ज्यादा भीड़ नहीं रही, लेकिन कुछ निजी बैंकों ने ग्राहकों से पहचान पत्र दिखाने पर जोर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंकों में दिखे कम लोग

    कुछ बैंकों ने अपने हेड ऑफिस से दिशा-निर्देश नहीं मिलने का हवाला देते हुए मंगलवार को एक्सचेंज की सुविधा शुरू नहीं की। बैंकों में सुबह से ही करीब नौ से दस लोग दो हजार के नोट जमा कराने पहुंचे थे। हालांकि, कम लोग ही नोट बदलवाने पहुंचे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के एक कर्मचारी ने बताया कि हमारी शाखा में केवल चार से पांच लोग ही नोट बदलवाने आए थे।

    कोलकाता में नहीं हुए नोट एक्सचेंज

    कोलकाता में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कालिकापुर शाखा में एक सेवानिवृत्त केंद्र सरकार के कर्मचारी, 69 वर्षीय स्वपन कुमार दास ₹ 2,000 के चार नोट जमा करने आए थे। उन्होंने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में उन्होंने बैंक से दो हजार के कुल 5 नोट निकाले थे। वहीं, दूसरी ओर स्थानीय निवासी काकोली भद्र बैंक से निराश होकर लौट आई क्योंकि बैंक ने उन्हें एक्सचेंज करने की अनुमति नहीं दी। अधिकारियों ने कहा कि एक्सचेंज की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। केवल जमा स्वीकार किया जा रहा है।

    नोट एक्सचेंज के लिए जमा कराने पड़ रहे हैं डॉक्यूमेंट्स

    पटना के राजा बाजार एचडीएफसी बैंक शाखा में तो 2000 के नोट को जमा करने से ही इनकार कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि ₹2,000 के नोट बदलने के लिए अभी तक मुख्यालय से कोई दिशानिर्देश नहीं आया है। उन्होंने ग्राहकों से अपने खाते में पैसे जमा करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि शाखा को खातों में ₹2,000 के ₹14,00,000 प्राप्त हुए थे। जब कुछ ग्राहकों ने एक्सचेंज पर जोर दिया, तो उसने उन्हें एक फॉर्म दिया और आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड जैसे पहचान पत्र मांगे।

    एचडीएफसी बैंक में दिखी लंबी कतारें

    पंजाब नेशनल बैंक की न्यू अमृतसर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक भूपिंदर महल ने कहा कि केवल पांच से छह लोग 2,000 रुपये के नोट लेकर आए थे। हम लंबी कतारों की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि लोगों के पास नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक काफी समय है। लुधियाना में मॉल रोड पर एचडीएफसी बैंक की शाखा में दो हजार के नोट बदलने के लिए लंबी कतारें दिखीं।

    68,000 रुपये जमा कराने पहुंचा ग्राहक

    बैंक ग्राहकों से आईडी प्रूफ मांग रहा था। कैटरिंग का काम करने वाले शहर के एक कारोबारी ने कहा कि वह बैंक में 2,000 रुपये के नोट के 68,000 रुपये जमा कराने आया था, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मेरा बैंक में खाता है लेकिन केवाईसी लंबित है। मुझे एक फॉर्म भरने, पहचान प्रमाण जमा करने के लिए कहा गया था और इसके बाद ही मैं नोट जमा कर पाऊंगा। बैंक के एक अधिकारी ने कहा कि वे रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।

    कानपुर में भी कम लोग ने जमा कराए नोट

    पंजाब में बैंक अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को गुरु अर्जन देव की शहादत दिवस के अवसर पर राजकीय अवकाश था इसलिए बैंक में ग्राहकों की संख्या कम थी। उन्होंने बुधवार से अधिक ग्राहकों की उम्मीद की। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बैंकों में भीड़ नहीं रही। शहर में तीन बैंक शाखाओं का दौरा करने पर पता चला कि 2,000 रुपये के नोटों को बदलने या जमा करने के लिए आठ से 10 से अधिक लोग नहीं थे।

    यह भी पढ़ें- भारत और सिडनी के बीच समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर, PM मोदी बोले- हमारे संबंध टी20 मोड में कर चुके हैं प्रवेश

    दो हजार के नोट से पेट्रोल पंप पर भुगतान कर रहे लोग

    एचडीएफसी बैंक शास्त्री नगर शाखा ने एक रजिस्टर में व्यक्ति के विवरण को दर्ज करने के बाद ही ₹2,000 के नोट स्वीकार किए। हालांकि, देश के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल पंपों पर 2,000 रुपये के नोटों से लोगों ने भुगतान किया। कानपुर के माल रोड स्थित प्रताप संस पेट्रोल पंप के पंप अटेंडेंट अरुण शेट्टी ने कहा कि लोग 50 या 100 रुपये का पेट्रोल मांग रहे हैं और हमें 2000 रुपये के नोट दे रहे हैं। वहीं, बड़ा चौराहा के पास पंप के मोहम्मद अनवर ने कहा, "मेरे पंप को सामान्य दिनों की तुलना में 15 गुना अधिक नोट मिले हैं।"

    यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली पर बरसेंगी राहत की बूंदें, हिमाचल में हिमपात; UP और हरियाणा समेत पढ़ें अपने राज्य का हाल