Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में मई महीने में 2.8 करोड़ लोग हुए कोरोना संक्रमित, एक महीने बाद एक दिन में तीन हजार से कम मौतें

    सात मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 414188 मामले सामने आए थे और 19 मई को सबसे अधिक 4529 मरीजों की मौत हुई थी। उसके बाद से मामले कम होते गए और पिछले चार दिनों से रोजाना दो लाख से कम नए मामले मिल रहे हैं।

    By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Tue, 01 Jun 2021 07:05 AM (IST)
    Hero Image
    19 मई को सबसे अधिक 4529 मरीजों की मौत हुई थी!

    नई दिल्ली, ब्यूरो। भारत में अकेले मई में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान 88.82 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जो देश में अब तक संक्रमित 2.8 करोड़ से अधिक लोगों का 31.67 फीसद है। इसी महीने महामारी के चलते 1,17,247 लोगों की जान भी गई जो अब तक इस संक्रमण से हुई 3,29,100 मौंतों का 35.63 प्रतिशत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 मई को सबसे अधिक 4529 मरीजों की मौत हुई थी

    सात मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आए थे और 19 मई को सबसे अधिक 4529 मरीजों की मौत हुई थी। उसके बाद से मामले धीरे-धीरे कम होते गए और पिछले चार दिनों से रोजाना दो लाख से कम नए मामले मिल रहे हैं। पिछले 18 दिनों से नए मामलों से ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं।

    एक महीने बाद एक दिन में 2754 मौतें

    महामारी की दूसरी लहर में एक महीने बाद पिछले 24 घंटे में तीन हजार से कम 2754 मौतें हुई हैं। इससे पहले 26 अप्रैल को 2764 लोगों की जान गई थी। सक्रिय मामले भी 20 लाख से नीचे आ गए हैं।

    महाराष्ट्र में एक दिन में दो सौ से कम मौत

    महाराष्ट्र में महामारी से 500 लोगों की मौत हुई है, लेकिन में इसमें से पिछले 24 घंटे के दौरान सिर्फ 184 मौतें ही हुई हैं, शेष मौतें पहले की हैं,जिन्हें सोमवार के आंकड़ों के साथ जारी किया गया है। अप्रैल के बाद राज्य में एक दिन में पहली बार दो सौ से कम मौतें हुई हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 478, कर्नाटक में 411, केरल में 174, उत्तर प्रदेश में 151, बंगाल में 131 और पंजाब में 118 और लोगों की जान गई है।

    कोरोना एक नजर में रात 12 बजे तक के आंकड़े

    स्वस्थ 2,52,517

    कुल मामले 2,81,71,955

    कुल मौतें 3,31,882

    कुल स्वस्थ 2,59,37,142

    सक्रिय मामले 18,91,664

    सक्रिय मामलों में कमी 1,31,479