Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 17 आतंकी गिरफ्तार, सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई गई गश्त

    By Vikas JangraEdited By:
    Updated: Sun, 05 Aug 2018 09:45 AM (IST)

    इस सूचना के बाद मालदा जिले के सीमावर्ती इलाकों में उच्च सतर्कता घोषित कर बीएसएफ की गश्त तेज कर दी गई है।

    बंगाल में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 17 आतंकी गिरफ्तार, सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई गई गश्त

    मालदा [जागरण संवाददाता]। स्वतंत्रता दिवस से पहले पश्चिम बंगाल में घुसपैठ की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) के 17 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से सटे बांग्लादेश के नवाबगंज इलाके में हुई। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) और बांग्लादेशी रैपिड एक्शन बटालियन (रैब) ने चांपाई नवाबगंज के मानकया इलाके के गुप्त ठिकाने से उन्हें दबोचा। इस सूचना के बाद मालदा जिले के सीमावर्ती इलाकों में उच्च सतर्कता घोषित कर बीएसएफ की गश्त तेज कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा से दो जेएमबी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके कुछ दिन बाद मालदा से तीन और जेएमबी आतंकी दबोचे गए थे। बांग्लादेश के शिवगंज थाने के प्रभारी शिकदार मशिउर रहमान ने बताया कि मानकया इलाके से गिरफ्तार आतंकियों के नाम जलालुद्दीन (56), अब्दुल सलाम (32), सरिफल इस्लाम (50), यूसुफ अली (20), मजिबुर रहमान (62), हैदर अली (38), मुहम्मद अली मुर्तजा(40), नईम अली (40), जलालुद्दीन (30), तोबजूल इस्लाम(50), हबीबुर रहमान (48), नसीरुद्दीन (24), आतिकुल इस्लाम (25), मनिरुल इस्लाम (25), आलताफुर रहमान (40), बाइतुल्लाह (30) और हामजाला(55) हैं। गौरतलब है कि पुलिस व रैब के भय से जेएमबी आतंकी बांग्लादेश से भागकर पश्चिम बंगाल आ जाते हैं और यहां से अन्यत्र भूमिगत होने का प्रयास करते हैं।

    comedy show banner