Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2016 12:40 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।

    जगदलपुर(एएनआई)। जगदलपुर में पुलिस के सामने 15 नक्सलियों के आत्मसमर्पण किया है। पुलिस के मुताबिक इलाके में सक्रिय नक्सलियों को अपने नेताओं से मोहभंग हो चुका है। राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की कामयाबी के चलते नक्सली मुख्य धारा में जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।पुलिस और नागरिक प्रशासन आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की सुरक्षा और पुनर्वास की पूरी कोशिश करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले पिछले महीने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण किया था। 57 महिला और पुरुष नक्सलियों ने समर्पण किया था। 297 नक्सली समर्थक एवं सहयोगियों ने भी पुलिस के समक्ष भविष्य में नक्सलियों का साथ नहीं देने और समाज की मुख्यधारा से जुडक़र रहने का संकल्प लिया।आत्म समर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास योजना के तहत प्रत्येक को 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी।

    जानें, पश्चिमी यूपी के गैंग से क्यों जुड़े थे नोएडा से गिरफ्तार खूंखार नक्सली?