Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wayanad Landslide: 13 साल की हरिनी श्री ने वायनाड के लिए जुटाया धन, लगातार 3 घंटे तक किया भरतनाट्यम; CM विजयन ने की मुलाकात

    Updated: Fri, 09 Aug 2024 08:23 AM (IST)

    Wayanad Landslide तमिलनाडु की 13 वर्षीय बालिका हरिनी श्री ने केरल के वायनाड भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए धन जुटाने के लिए लगातार तीन घंटे तक भरतनाट्यम नृत्य किया। हरिनी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अपनी बचत सहित 15000 रुपये दान किए। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने लड़की से मुलाकात की और उसे आशीर्वाद दिया।

    Hero Image
    हरिनी श्री ने केरल के लिए जमा किए 15000 रुपये (फोटो- ANI)

    एएनआई, वायनाड। वायनाड में भारी बारिश और भूस्खलन से चारों और तबाही का मंजर नजर आ रहा है। वायनाड में हुए भूस्खलन के कारण अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और अभी भी बचान अभियान जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिनी श्री ने जुटाया वायनाड के लिए धन

    इस बीच तमिलनाडु की 13 वर्षीय बालिका हरिनी श्री ने केरल के वायनाड भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए धन जुटाने के लिए लगातार तीन घंटे तक भरतनाट्यम नृत्य किया। युवा लड़की ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) में अपनी बचत सहित 15,000 रुपये दान किए।

    केरल सरकार के सूचना जनसंपर्क (आईपीआरडी) ने अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा, तमिलनाडु की 13 वर्षीय बालिका हरिनी श्री ने वायनाड भूस्खलन के लिए धन जुटाने के लिए लगातार 3 घंटे तक भरतनाट्यम किया। उसने अपनी बचत सहित 15,000 रुपये सीएमडीआरएफ को दान किए।

    केरल CM ने की हरिनी श्री से मुलाकात 

    केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने लड़की से मुलाकात की और उसे आशीर्वाद दिया।

    केरल के वायनाड में चूरलमाला और मुंडक्कई में 30 जुलाई को बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ था, जिसमें 300 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और व्यापक पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ था।

    इस बीच, सेना के जवानों, एसओजी अधिकारियों और वन अधिकारियों की एक विशेष टीम गुरुवार से जंगल के अंदर सूजीपारा में सनराइज वैली में तलाशी अभियान चला रही है।

    केरल के वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और तलाशी अभियान का हिस्सा रहे भारतीय सेना के जवानों के लिए वायनाड जिला प्रशासन ने विदाई समारोह का आयोजन किया।

    अब लौट रहे बचाव दल

    भारतीय सेना दस दिन तक चले बचाव अभियान को पूरा करने के बाद वापस जाने वाली है, बचाव अभियान की जिम्मेदारी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन बल और केरल पुलिस को सौंपी जाएगी।

    तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड, कन्नूर और बेंगलुरु से लगभग 500 सदस्यों वाली भारतीय सेना की एक बटालियन वापस लौटने वाली है।

    भारतीय सेना द्वारा अस्थायी रूप से निर्मित बेली ब्रिज की रखरखाव टीम क्षेत्र में रहेगी।

    भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर अब तलाशी अभियान में मदद कर रहे हैं। 30 जुलाई को वायनाड में आई आपदा के बाद से अब तक 700 किलोग्राम से अधिक राहत सामग्री, 8 नागरिकों और विशेष अभियान समूह की टीमों को हेलीकॉप्टरों द्वारा निकाला जा चुका है।

    यह भी पढ़ें- Wayanad Landslide: वायनाड भूस्खलन में मृतकों की संख्या हुई 413, अभी भी 152 लोग लापता; 150 से ज्यादा शवों के अंग हुए बरामद

    यह भी पढ़ें- 'मुझसे मिलने आए मछुआरों को रोका गया', राहुल गांधी ने लगाया आरोप