Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में स्वाइन फ्लू से अब तक 127 की मौत, सरकार ने दिए जांच के आदेश

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 04 Feb 2019 12:40 AM (IST)

    स्वाइन फ्लू के कारण राजस्थान के पर्यटन व्यवसाय पर भी असर दिखाई देने लगा है। चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को पूरी तरह से मॉनिटरिंग करने के लिए कहा है।

    देश में स्वाइन फ्लू से अब तक 127 की मौत, सरकार ने दिए जांच के आदेश

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में स्वाइन फ्लू से मौतों का सिलसिला जारी है। यहां स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 85 तक पहुंच गई है। यह संख्या देश में सर्वाधिक है। वहीं 2300 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यहां रविवार को भी एक की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। स्वाइन फ्लू से गुजरात में अब तक 28 और दिल्ली में 12 की मौत हो चुकी है। हरियाणा में भी स्वाइन फ्लू से मौतों की बात सामने आई है। रविवार को पंजाब में भी स्वाइन फ्लू से दो की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को पूरी तरह से मॉनिटरिंग करने के लिए कहा है। इधर, मादा एनिफिलिज मच्छर के काटने से मलेरिया, एडीज एजिप्टाई मच्छर से डेंगू व माइट या पिस्सू के काटने से स्क्रब टाइफस जैसी बीमारी के मामले भी बेमौसम में आने से विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आ रही है।

    पर्यटन व्यवसाय पर प्रभाव

    स्वाइन फ्लू के कारण पिछले कुछ दिनों से राज्य के पर्यटन व्यवसाय पर भी असर दिखाई देने लगा है। होटल व पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना है कि स्वाइन फ्लू से मौतों को लेकर देश-विदेश में राजस्थान की नकारात्मक छवि बनी है। इसका असर पर्यटन व्यवसाय पर हो रहा है। प्रमुख पर्यटन स्थल जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर और माउंटआबू में पर्यटकों की तादाद में कमी आई है।