हैदराबाद हवाईअड्डे पर 12 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद, महिला गिरफ्तार
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य का 12 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया। डीआरआइ ने शनिवार को बताया कि इस मामले में एक महिला यात्री को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि हाइड्रोपोनिक वीड मादक पदार्थ होता है। कुल मिलाकर लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य की 12 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड को जब्त किया गया।

पीटीआई, हैदराबाद। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य का 12 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया।
डीआरआइ ने शनिवार को बताया कि इस मामले में एक महिला यात्री को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि हाइड्रोपोनिक वीड मादक पदार्थ होता है। हाइड्रोपोनिक्स में पौधों की जड़ों को मिट्टी के बजाय तरल पोषक घोल में रखकर उनकी खेती की जाती है।
खूफिया सूचना के आधार पर, डीआरआइ की हैदराबाद यूनिट के अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर दुबई से आ रही भारतीय यात्री को रोका। यात्री के सामान की तलाशी के दौरान छह किलो हाइड्रोपोनिक कैनाबिस बरामद किया गया।
यात्री से पूछताछ में पता चला कि उसका एक अन्य चेक-इन बैग खो गया था, जिसके लिए उसने पहले ही शिकायत दर्ज करा दी थी। उक्त सामान शनिवार को हैदराबाद पहुंचा और उसकी जांच करने पर उसमें से छह किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया गया।
कुल मिलाकर, लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य की 12 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड को जब्त किया गया। यात्री को गिरफ्तार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।