Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद हवाईअड्डे पर 12 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद, महिला गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:56 AM (IST)

    हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य का 12 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया। डीआरआइ ने शनिवार को बताया कि इस मामले में एक महिला यात्री को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि हाइड्रोपोनिक वीड मादक पदार्थ होता है। कुल मिलाकर लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य की 12 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड को जब्त किया गया।

    Hero Image
    हैदराबाद हवाईअड्डे पर 12 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद, महिला गिरफ्तार

     पीटीआई, हैदराबाद। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य का 12 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया।

    डीआरआइ ने शनिवार को बताया कि इस मामले में एक महिला यात्री को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि हाइड्रोपोनिक वीड मादक पदार्थ होता है। हाइड्रोपोनिक्स में पौधों की जड़ों को मिट्टी के बजाय तरल पोषक घोल में रखकर उनकी खेती की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खूफिया सूचना के आधार पर, डीआरआइ की हैदराबाद यूनिट के अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर दुबई से आ रही भारतीय यात्री को रोका। यात्री के सामान की तलाशी के दौरान छह किलो हाइड्रोपोनिक कैनाबिस बरामद किया गया।

    यात्री से पूछताछ में पता चला कि उसका एक अन्य चेक-इन बैग खो गया था, जिसके लिए उसने पहले ही शिकायत दर्ज करा दी थी। उक्त सामान शनिवार को हैदराबाद पहुंचा और उसकी जांच करने पर उसमें से छह किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया गया।

    कुल मिलाकर, लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य की 12 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड को जब्त किया गया। यात्री को गिरफ्तार किया गया है।