काटजू क्लब ने फाफामऊ क्लब को छह विकेट हराकर फाइनल में Prayagraj News
लक्ष्य का पीछा करने उतरी काटजू क्लब ने 21.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 116 रन बनाते हुए फाइनल में जगह बना ली। टीम की ओर से शानदार फॉर्म में चल रहे अनिमेष चौधरी ने 44 रनों की पारी खेली।
प्रयागराज,जेएनएन। विद्या भारती मैदान पर चल रहे आदेश क्लाथ अंडर-16 टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को काटजू क्लब ने फाफामऊ क्लब को छह विकेट हराया। इसी के साथ टीम फाइनल में प्रवेश कर गई।
टॉस जीत फाफामउ क्लब ने दिया था 113 रन का लक्ष्य
टॉस जीतकर फाफामऊ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 113 रन बनाए। टीम की ओर से शिवम सिंह यादव ने 19 और मोहम्मद आदिल अविजित 30 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में काटजू क्लब की ओर से मध्यम गति के तेज गेंदबाज संदीप पटेल ने 26 रन देकर तीन विकेट और वाम हस्त स्पिनर अंश जायसवाल ने एक बार फिर धारदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 14 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी काटजू क्लब ने 21.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 116 रन बनाते हुए फाइनल में जगह बना ली। टीम की ओर से शानदार फॉर्म में चल रहे अनिमेष चौधरी ने 44 रनों की पारी खेली। वहीं सिद्धार्थ प्रताप सिंह ने 26 और अविनाश यादव ने मात्र 13 गेंद पर 29 रन बनाए।
एजीयूपी ने स्टेडियम ब्वाएज को हराया
एसीए की कर्नल एमआर शेरवानी सीनियर डिवीजन लीग में एजीयूपी ने स्टेडियम ब्वायज को 6 विकेट से हराया। एजीयूपी की एलीट ग्रुप के पांच मैचों में यह तीसरी जीत है। जबकि स्टेडियम ब्वायज की 6 मैचों में यह तीसरी हार है। केपी कॉलेज मैदान पर मंगलवार को खेले गए मैच में स्टेडियम ब्वायज ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन (मोहम्मद शहबाज़ 52 नाबाद, प्रथम मिश्रा 52, सौरभ त्रिपाठी व अनुज सिंह परिहार 21-21 रन, अविनाश द्विवेदी 20, आदित्य सिंह 2/39) बनाये। जवाब में एजीयूपी ने 28.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 203 रन (रंगराजन द्विवेदी 71 नाबाद, रक्षान फऱाज़ 66, अंकित तिवारी 40, उदय प्रताप 2/29) बना लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।