Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में ठंड से यूपी के 11 छात्र बेहोश, बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का कर रहे थे इंतजार

    By TaniskEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jan 2020 07:57 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन पर खड़े नार्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर के 11 छात्र-छात्राएं ठंड की चपेट में आकर बेहोश हो गए। सभी को रेलवे अस्पताल में भर्ती किय ...और पढ़ें

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में ठंड से यूपी के 11 छात्र बेहोश, बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का कर रहे थे इंतजार

    बिलासपुर, जेएनएन। नेशनल जम्बोरेट के समापत्ति के बाद शनिवार की रात 10 बजे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे नार्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर के 11 छात्र-छात्राएं ठंड की चपेट में आकर बेहोश हो गए। एक महिला कर्मचारी ने उन्हें आरपीएफ और जीआरपी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद छात्रों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण के सहयोगी अखबार नई दुनिया के अनुसार 19वें भारत स्काउट्स एंड गाइड्स नेशनल जम्बोरेट का आयोजन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की मेजबानी में हुआ था। शुक्रवार को इसके समापन के बाद अलग-अलग जोन से आए स्काउट्स एंड गाइड्स की रवानगी हुई। इसी दौरान शनिवार रात को नार्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर के लगभघ100 स्काउट एंड गाइड रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्हें सारनाथ एक्सप्रेस से पकड़नी थी। वे प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी छात्र-छात्राएं अचानक प्लेटफार्म पर बेहोश होने लगे।

    आधे घंटे के भीतर ही ठंड की चपेट में आकर 11 विद्यार्थी बेहोश

    ठंड की चपेट में आकर 11 विद्यार्थी आधे घंटे में  बेहोश हो गए। इस घटना से स्टेशन में हड़कंप मच गया। महिला गार्ड ने इसकी सूचना मिलते ही जवान मौके पर पहुंचे। फिर इसकी जानकारी रेलवे के आला अधिकारियों और जिला प्रशासन को दी गई। रेलवे अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। 

    एक छात्र ज्यादा बीमार

    डॉक्टरों ने छात्र-छात्राओं की जांच के बाद उनके बीमार होने का कारण ठंड बताया। साथ ही कहा कि छात्र पहले ही ठंड की चपेट में आ गए थे। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार एक छात्र ज्यादा बीमार है।

    छह दिवसीय भारत स्काउट एंड गाइड

    गौरतलब है कि छह दिवसीय भारत स्काउट एंड गाइड का अखिल भारतीय जम्बोरेट सेकरसा मैदान में आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे समेत अन्य जोन के 1000 से अधिक स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।