Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद में पकड़े गए 11 बांग्लादेशी

    By Vikas JangraEdited By:
    Updated: Sun, 05 Aug 2018 10:05 AM (IST)

    अहमदाबाद से हर साल करीब 50 बांग्लादेशी पकडे़ जाते हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गृह मंत्रालय को इसकी रिपोर्ट सौंपी है।

    अहमदाबाद में पकड़े गए 11 बांग्लादेशी

    अहमदाबाद [राज्य ब्यूरो]। असम में 40 लाख लोगों की नागरिकता पर चल रहे हंगामे के बीच अहमदाबाद पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 11 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। अहमदाबाद से हर साल करीब 50 बांग्लादेशी पकडे़ जाते हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गृह मंत्रालय को इसकी रिपोर्ट सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के उपायुक्त डॉ. हर्षद पटेल व सहायक आयुक्त बीसी सोलंकी ने अहमदाबाद के ओढव इलाके में अभियान चलाकर अवैध रूप से रह रहे 11 बांग्लादेशियों की धरपकड़ की है। यह सभी छोटा-मोटा काम अथवा मजदूरी कर अपना गुजारा कर रहे थे।

    एसओजी इन सभी को अपने कार्यालय पर ले आई है, इनकी रिपोर्ट राज्य के गृह मंत्रालय को सौंप दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद इन सभी को बांग्लादेश भेजने के लिए सीमा सुरक्षा बल को सौंपा जाएगा।

    अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों के पास कोई पासपोर्ट नहीं होता है। बीते पांच साल में पुलिस करीब ढाई सौ बांग्लादेशियों को पकड़कर उनके देश वापस भेज चुकी है।

    comedy show banner