Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेईई मुख्य परीक्षा में चार छात्रों को मिले 100 पर्सेटाइल अंक

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Wed, 15 May 2019 04:42 PM (IST)

    ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन परीक्षा में आर्कीटेक्चर कोर्स में प्रवेश के लिए चयनित चार प्रतियोगियों के सौ पर्सेटाइल अंक आए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जेईई मुख्य परीक्षा में चार छात्रों को मिले 100 पर्सेटाइल अंक

    नई दिल्ली, प्रेट्र। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के मुताबिक ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन परीक्षा में आर्कीटेक्चर कोर्स में प्रवेश के लिए चयनित चार प्रतियोगियों के सौ पर्सेटाइल अंक आए हैं। यह चारों टॉपर आंध्र प्रदेश के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन चारों टॉपर छात्रों के नाम गोलापुड्डी एन.लक्ष्मी नारायण, कोरापति निखिल रत्न, सिकम रितेश रेड्डी और गुडला रघुनंदन रेड्डी हैं। पहली बार जेईई-मुख्य परीक्षा के दूसरे पेपर (बी.आर्की/बी.प्लानिंग) को इस साल सीबीटी ऑनलाइन मोड के जरिये दो बार कराया गया था। पहली बार यह परीक्षा आठ जनवरी को हुई थी जबकि दूसरी बार सात अप्रैल को आयोजित की गई थी।

    एनटीए के मुताबिक इस बार इस परीक्षा में कुल 2.27 लाख प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। जिन प्रतियोगियों ने दोनों परीक्षाएं दी हैं, उनमें से उनके सर्वश्रेष्ठ अंक वाली परीक्षा के अंक जोड़े गए हैं। दोनों परीक्षाओं में कुल 61,510 प्रतियोगी शामिल हुए। 27,624 के प्रदर्शन में सुधार हुआ है।

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप