Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital News: नैनीताल के एसएसपी ने नशे के धंधेबाजों को दिया अल्टीमेटम- शहर छोड़ दो या धंधा

    By trilok rawatEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 22 Oct 2023 02:32 AM (IST)

    Nainital News- एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने नशे के धंधेबाजों पर सख्त रुख अपनाते हुए दो टूक कहा कि धंधा छोड़ दो या शहर। किसी भी सूरत में नशे का धंधा सहन नहीं किया जाएगा। शनिवार को एसएसपी पहली बार रामनगर कोतवाली पहुंचे थे। उन्होंने लोगों के साथ बैठक कर शहर की समस्याएं जानी। इस दौरान अधिकांश नशे की समस्याएं उठी।

    Hero Image
    नशे के धंधेबाजों के लिए बोले एसएसपी शहर छोड़ दो या धंधा।

    जागरण संवाददाता, रामनगर। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने नशे के धंधेबाजों पर सख्त रुख अपनाते हुए दो टूक कहा कि धंधा छोड़ दो या शहर। किसी भी सूरत में नशे का धंधा सहन नहीं किया जाएगा। शनिवार को एसएसपी पहली बार रामनगर कोतवाली पहुंचे थे। उन्होंने लोगों के साथ बैठक कर शहर की समस्याएं जानी। इस दौरान अधिकांश नशे की समस्याएं उठी। लोगों की जुबां से शहर में बढ़ते नशे व उससे अपने बच्चों को बचाए रखने की चिंता साफ दिखी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी के सामने लोगों ने कहा कि आज हालत यह है कि 18 साल से 25 साल तक बच्चे को नशे से बचा लिया ही उसके जीवन की बड़ी पूंजी हैं। लोगों ने छोटे बच्चों को नशे से बचाने की जरूरत पर सबसे ज्यादा जोर दिया। एक पालिका सभासद ने कहा कि हर बार यातायात प्लान की समस्या उठाते हैं, लेकिन आज तक समाधान नहीं हो पाया। साथ ही बीट पुलिसिंग पर भी जोर दिया गया। 

    एसएसपी मीणा ने चेतावनी दी कि जो भी नशा बेचकर दूसरे का परिवार खराब कर अपना परिवार पालने का काम शुरू कर रहे हैं, ऐसे लोगों व उनके परिवार को वह पालने पोसने नहीं देंगे। ऐसे लोगों के पास दो विकल्प हैं शहर छोड़ दो या फिर नशे का धंधा। ऐसे कारोबार पर सख्ती करेंगे। 

    एसएसपी नशे के मामले में परिवर्तन करके दिखाने का वायदा कर गए। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मो. अरकम, सीओ बलजीत भाकुनी, कोतवाल अरुण सैनी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: Nainital: सीएचसी गरमपानी के अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजिस्ट का सरकार से अनुबंध समाप्त, प्रभावित हो रही सेवा; बढ़ाने की मांग