जलसा व कव्वाली का आयोजन
किशनगंज। प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के सतभीट्टा गांव में सोमवार की रात जलसा
किशनगंज। प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के सतभीट्टा गांव में सोमवार की रात जलसा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौलाना कमरुल होदा ने कुरान और हदीस की रोशनी में मजहबे इस्लाम के मुख्य सिद्धांतों फोकस करते हुए कहा की जो कुरान और हदीस में फरमाया गया है उसी पर चलकर जिदगी गुजारने की कोशिश करें। जो भी मुसलमान कुरान व हदीस पर अमल करके जिदगी गुजारेंगे उन पर अल्लाह का इनाम व रहमते नाजिल होगी। इस दौरान कव्वाली का भी आयोजन किया गया। जलसा का आयोजन मस्तान अबुल कलाम व ग्रामीणों ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।