Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Recruitment: वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 5066 पदों पर रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, 10th-ITI उत्तीर्ण युवाओं के पास आवेदन का मौका

    Updated: Wed, 25 Sep 2024 05:48 PM (IST)

    वेस्टर्न रेलवे में 5066 रिक्त पदों पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू होकर 22 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले भर्ती के लिए निर्धारित पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

    Hero Image
    Western Railway Apprentice 2024 के लिए यहां से करें आवेदन।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) वेस्टर्न रेलवे की ओर से अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी 10वीं के साथ आईटीआई उत्तीर्ण हैं वे ऑनलाइन माध्यम से वेस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 अक्टूबर 2024 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन का सकता है आवेदन

    अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी उत्तीर्ण किया हो।

    उम्मीदवार न्यूनतम की आयु 15 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें की आयु की गणना 22 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पहले क्लिक हियर टू रजिस्टर लिंक पर क्लिक करना होगा और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    Western Railway Apprentice 2024 ऑनलाइन फॉर्म लिंक

    आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीएच एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड स्टेनोग्राफर, अपर निजी सचिव, पर्सनल असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां चेक करें डिटेल