Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WB Teacher Recruitment 2020: 16,500 टीचर भर्ती की घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की, दिसंबर-जनवरी में जारी होगा नोटिफिकेशन

    West Bengal Teacher Recruitment 2020 राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्कूलों में 16500 अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया कोविड-19 महामारी स्थिति ठीक होने के बाद शुरू करने के निर्देश बुधवार 11 नवंबर 2020 को राज्य शिक्षा विभाग को दिये हैं।

    By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 13 Nov 2020 08:55 AM (IST)
    राज्य में टीचर्स के लगभग 16,500 पद रिक्त पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया ऑफलाइन रखी जाएगी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। West Bengal Teacher Recruitment 2020: पश्चिम बंगाल टीचर भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राज्य सरकार ने दिवाली के अवसर पर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्कूलों में 16,500 अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया कोविड-19 महामारी स्थिति सुधरने के बाद शुरू करने के निर्देश बुधवार, 11 नवंबर 2020 को राज्य शिक्षा विभाग को दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य में टीचर्स के लगभग 16,500 पद रिक्त हैं। वहीं, लगभग 20,000 उम्मीदवार राज्य टीचर्स इलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। हमने निर्णय लिया है कि जैसे ही कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार होता है, इन रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया दिसंबर 2020 या जनवरी 2021 में शुरू की जाएगी।” मुख्यमंत्री ने यह जानकारी बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल टीचर भर्ती 2020-21: प्रक्रिया ऑफलाइन इंटरव्यू

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में टीचर्स के लगभग 16,500 पद रिक्त पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया ऑफलाइन रखी जाएगी। राज्य टीईटी परीक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। इन उम्मीदवारों का चयन ऑफलाइन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

    पश्चिम बंगाल टीचर भर्ती 2020-21: टीईटी परीक्षा देने जा रहे 2.5 लाख उम्मीदवारों के लिए भी मौका

    पश्चिम बंगाल टीईटी परीक्षा पहले से ही उत्तीर्ण कर चुके लगभग 20 हजार उम्मीदवारों के लिए 16 हजार से अधिक अध्यापकों की भर्ती एक बड़ा अवसर है। साथ ही साथ, यह उन उम्मीदवारों के लिए पश्चिम बंगाल सरकारी अध्यापक भर्ती का सुनहरा अवसर है जो कि इस वर्ष की टीईटी परीक्षा देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस वर्ष के पश्चिम बंगाल शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 2.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

    पश्चिम बंगाल टीचर भर्ती 2020-21: शिक्षा विभाग करेगा भर्ती

    पश्चिम बंगाल सीएम ने राज्य में 16,500 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती के लिए शिक्षा विभाग को ऑफलाइन परीक्षा (इंटरव्यू) जल्द से जल्द आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।