Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WCL Recruitment 2021: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में निकली 211 माइनिंग सरकार और सर्वेयर की सरकारी नौकरियां

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Sun, 07 Nov 2021 08:18 AM (IST)

    WCL Recruitment 2021 कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडियरी और एक मिनिरत्न कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स द्वारा सोमवार 11 अक्टूबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन क अनुसार ग्रुप बी में सर्वेयर (माइनिंग) और ग्रुप सी में माइनिंग सरकार के कुल 211 पदों पर भर्ती की जानी है।

    Hero Image
    ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 20 नवंबर तक अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। WCL Recruitment 2021: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडियरी और एक मिनिरत्न कंपनी, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में स्थित अपने खदान क्षेत्र में ग्रुप सी के पदों और ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। वेस्टर्न कोलफील्ड्स द्वारा सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन क अनुसार, ग्रुप बी में सर्वेयर (माइनिंग) और ग्रुप सी में माइनिंग सरकार के कुल 211 पदों पर भर्ती की जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करें आवेदन

    आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट, westerncoal.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी और उम्मीदवार 20 नवंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ऑनलाइन सबमिट किये गये अप्लीकेशन की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करके सेव कर लेनी चाहिए।

    वेस्टर्न कोलफील्ड्स के लिए योग्यता

    वेस्टर्न कोलफील्ड्स भर्ती अधिसूचना 2021 के अनुसार माइनिंग सरकार पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को माइनिंग सरदार का वैध प्रमाण-पत्र या माइनिंग व माइन सर्वेईंग में डिप्लोमा और डीजीएमएस से जारी सम्बन्धित प्रमाण-पत्र प्राप्त किया होना चाहिए। इसी प्रकार, सर्वेयर (माइनिंग) पदों के लिए उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन के साथ डीजीएमएस से जारी सम्बन्धित प्रमाण-पत्र प्राप्त किया होना चाहिए या माइनिंग व माइन सर्वेईंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए। साथ ही, दोनो ही पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 11 अक्टूबर 2021 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए वेस्टर्न कोलफील्ड्स भर्ती अधिसूचना देखें।

    comedy show banner
    comedy show banner