WBSSC teacher recruitment 2025: अब 21 जुलाई तक कर सकेंगे अप्लाई, यहां देखें पूरी डिटेल्स
पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) की ओर से असिस्टेंट टीचर कक्षा (9वीं व 10वीं और 11वीं व 12वीं) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 21 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यहां देखें पात्रता मानदंड संबंधित डिटेल्स।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) की ओर से असिस्टेंट टीचर कक्षा (9वीं व 10वीं और 11वीं व 12वीं) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। जो उम्मीदवार असिस्टेंट टीचर के पदों पर आवेदन नहीं कर पाये थे, अब वे 21 जुलाई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 35,726 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अगर आप भी असिस्टेंट टीचर के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट westbengalssc.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के तहत असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन 16 जून, 2025 से 14 जुलाई, 2025 के बीच स्वीकार किए गए थे।
आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
- असिस्टेंट टीचर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 60 अंकों के 60 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं किया गया है।
- उम्मीदवारों को ऑनलाइन फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है।
आयु-सीमा
असिस्टेंट टीचर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों का आयु-सीमा में आठ वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।