Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WBPSC Recruitment 2020: असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन का एक और मौका, आखिरी तारीख बढ़ी

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 24 Aug 2020 12:57 PM (IST)

    WBPSC Recruitment 2020 वैसे उम्मीदवार जो पूर्व में आवेदन करने से चूक गए हैं वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट wbpsc.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    WBPSC Recruitment 2020: असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन का एक और मौका, आखिरी तारीख बढ़ी

    WBPSC Recruitment 2020: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इस संबंध में आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक संक्षिप्त नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के अनुसार, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), (विज्ञापन संख्या 13/2020) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2020 तक विस्तारित की गई है। वैसे इच्छुक व योग्य उम्मीदवार, जो पूर्व में आवेदन करने से चूक गए हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, wbpsc.gov.in पर विजिट कर 31 अगस्त, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अगस्त, 2020 थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी। पश्चिम बंगाल के लोक निर्माण विभाग, सिंचाई और जलमार्ग विभाग, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग सर्विस (सिविल) अंडर पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग और पंचायतों व ग्रामीण विकास विभाग के तहत असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जानी है।

    ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभ तिथि : 14 जुलाई, 2020

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2020

    ऑनलाइन माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2020

    ऑफलाइन माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 01 सितंबर, 2020 (हालांकि, चालान 31 अगस्त, 2020 तक सकारात्मक रूप से जनरेट किया जाना चाहिए)

    रिक्ति विवरण

    पद का नाम : असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)

    पदों की संख्या : नियत समय में घोषित किया जाना है। प्रारंभ में सभी नियुक्तियां अस्थायी तौर पर की जाएंगी।

    शैक्षिक योग्यता

    किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष योग्यता। बंगाली में पढ़ने, लिखने और बोलने की क्षमता (उन उम्मीदवारों के लिए आवश्यक नहीं, जिनकी मातृभाषा नेपाली है)। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर अधिसूचना देखें।

    आयु सीमा

    उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी, 2020 को 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानी कि 2 जनवरी,1984 से पहले का जन्म नहीं हुआ हो।

    चयन प्रक्रिया

    बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न) और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा, सिर्फ कोलकाता केंद्र पर नवंबर, 2020 में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के परिणामों के आधार पर चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार कोलकाता स्थित आयोग कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।