WBPSC Food SI Recruitment 2023: वेस्ट बंगाल में फूड सब-इंस्पेक्टर के पदों पर हो रही भर्ती, यहां से करें अप्लाई
WBPSC Food SI Notification out पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की ओर से फूड सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से wbpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म 20 सितंबर 2023 तक भरा जा सकता है।

WBPSC Food SI Recruitment 2023: वेस्ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन (WBPSC) की ओर से फूड सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं वे WBPSC की ऑफिशियल वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2023 निर्धारित की गयी है। इस भर्ती में भाग लेने से पहले उमीदवार निर्धारित की गयी योग्यता की जांच अवश्य कर लें उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग लें।
WBPSC Food SI Recruitment 2023: क्या है योग्यता
फूड एसआई के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन या समकक्ष बोर्ड से माध्यमिक एग्जामिनेशन उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी को बंगाली/ नेपाली लिखना व बोलना आता हो।
आयु सीमा
इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। आयु सीमा में छूट पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग के नियमानुसार प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।
WBPSC Food SI Recruitment 2023 Online Form: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाना होगा वेबसाइट के होम पेज पर आपको WBPSC Food SI Recruitment 2023 पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है। इसके बाद आपको आवेदन पत्र में मांगी गयी पूर्ण जानकारी एवं दस्तावेज अपलोड करने के साथ ही निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना है। अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।