Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WBMSC Recruitment 2025: एप्लीकेशन विंडो 21 अगस्त से होगी एक्टिव, यहां देखें आवेदन करने का तरीका

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 06:10 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल नगर सेवा आयोग (WBMSC) की ओर से मजदूर के 600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन 21 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन से संबंधित पूरी डिटेल्स यहां देखें।

    Hero Image
    WBMSC Recruitment 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल नगर सेवा आयोग (WBMSC) की ओर से मजदूर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। जो उम्मीदवार मजदूर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए जल्द ही आवेदन कर सकेंगे। आयोग की ओर से मजदूर के कुल 675 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें, मजदूर के पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हो जाएगी। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके जल्द ही आवेदन कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता मानदंड

    • इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार लिखने व पढ़ने में सक्षम होना चाहिए।
    • साथ ही उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी, 2025 के अनुसार 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। पश्चिम बंगाल के एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    आवेदन शुल्क

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 150 रुपये और प्रोसेसिंग फीस 50 रुपये निर्धारित किया है। इसके अलावा, एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है। लेकिन विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये प्रोसेसिंग फीस के रूप में जमा करनी होगी।

    ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

    • एप्लीकेशन विंडो ओपन हो जाने के बाद उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
    • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mscwb.org पर जाकर विजिट करना होगा।
    • अब वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करना होगा।
    • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
    • निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म को ध्यान से पढ़ लें।
    • अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    यह भी पढ़ें: LIC AAO Recruitment 2025: असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर आवेदन आज से शुरू, यहां करें अप्लाई